Dakhil Kharij Online Apply | Mutation Status Bihar 2023 : Bihar


Dakhil Kharij New Update : आप सभी नागरिकों के लिए Dakhil Kharij New Update से सम्बंधित यह आर्टिकल अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि, जब कोई भी व्यक्ति जमीन खरीदते है, तो उन्हे Dakhil Kharij करवाना पड़ता है. परंतु आज का जो खबर हम आप सभी के समक्ष प्रस्तुत

करने जा रहे हैं. उसमे जमीन खरीदने पर Dakhil Kharij नहीं करना पड़ेगा आखिर क्यों? तो चलिए जानते हैं पूरी खबर! आज बिहार सरकार की ओर से Dakhil Kharij करने में बहुत बड़ी खबर निकल कर सामने आई है, खबर यह है कि, यदि अब आप सभी

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

किसी भी प्रकार के जमीन की खरीदारी करते है, तो आप सभी को Dakhil Kharij (Mutation) अब नहीं करवानी पड़ेगी, अब कभी भी आप सभी किसी भी प्रकार के नई जमीन खरीदेंगे. तथा अपनी उस जमीन को जब आप सभी अपने नाम पर Register करवाएंगे, तो वो जमीन Automatic दाखिल ख़ारिज के लिए हो जाएगी,

Dakhil Kharij New Update Dakhil Kharij लिए केवल आप सभी को Suo-Moto Dakhil Kharij Form को भरना होगा, यदि आप सभी किसी वकील से जमीन की Registry करवा रहे है, तो आप सभी को बस Suo-Moto Dakhil

Kharij Form को Print करवा के वकील को दे, तथा आप सभी उसके बाद को कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं होगी. Suo-Moto Dakhil Kharij Form आप सभी निचे दिए गए Link से Download कर सकते हैं.

यदि आप सभी 01 Aprail 2022 से पहले Registry करवा लिए है, तो आपके जमीन का Automatic Dakhil Kharij नहीं होगा. इसके लिए आप सभी को Manually निचे दिए गए Process से Dakhil Kharij करवानी पड़ेगी.

ऊपर दिए गए पंक्तियों में हम आप सभी के Online Dakhil Kharij से संबंधित पूरी खबर बताई है. उदाहरण के लिए जमीन का Dakhil Kharij कैसे कराए? जमीन का Dakhil Kharij कौन करता है?, क्या Plot का Dakhil Kharij होता है?

तथा जमीन अपने नाम कैसे करवाएं? Dakhil Kharij New Update के माध्यम से आपके सभी प्रश्नों के जवाब मिल जाएंगे, इसलिए हमारे इस लेख को अंत तक ध्यान एकत्रित करके पढ़ना होगा

Online Mutation Bihar (Dakhil Kharij) Kya Hai?

Dakhil Kharij New Update को जानकर यदि अब आप सभी विचार कर रहे हैं कि, Mutation कैसे किया जाता है? तो आप सभी को सूचना दें कि, Online Mutation Bihar की Process अब Online भी उपलब्ध है. इसकी आवश्यकता नई जमीन खरीदते समय होती है.

यदि आप सभी ने कोई नई जमीन खरीदी है, तो आप सभी निश्चित रूप से चाहते होंगे कि, उस जमीन पर आप सभी के नाम से Registration हो जाए, परंतु इसके लिए आप सभी को कुछ Steps को Follow करना होगा. इसी प्रक्रिया में Mutation आता है.

यह सब लीगली Process उस जमीन को आपको अपना बनाने में सहायता प्रदान करेंगे. यदि आप सभी यह सोच रहे हैं कि, Registry करवाने के बाद क्या होगा? तो आप सभी को जानकारी दें कि, आप सभी के मकान की Registry कराने के बाद अंत में आप

सभी को Dakhil Kharij कराने की आवश्यकता पड़ती है. इसीलिए हम आप सभी को इस लेख में Dakhil Kharij की खबर Bihar तथा Online Mutation Kaise Check Karen से संबंधित जानकारी दिए है.

Bihar Bhumi Jankari | किसी भी जमीन का केवाला निकाले ऑनलाइन

DCLR Full Form

  • DCLR का Full Form Deputy Collector Land Reforms होता है.
  • DCLR Full Form in Hindi हिंदी में इसका मतलब भूमि सुधार उपसमाहर्ताओं होता है.

दाखिल खारिज कितने दिन में होता है ?

Registry के कितने दिन बाद Dakhil Kharij होता है? इस प्रश्न के उत्तर में नियमों की बात मानें तो भूमि एवं राजस्व विभाग के राजस्व संहिता में सामान्य स्थिति में 45 दिनों में Dakhil Kharij करने एवं किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक घटना होने पर

90 दिनों में इसका समाप्ति करने की व्यवस्था है. उसके बाद यदि कोई Dakhil Kharij करवाता है, तो कम से कम 45 दिन एवं ज्यादा से ज्यादा 90 दिनों के बीच में उसका संपूर्ण कार्य सफलताजनक हो जाता हैं.

ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज में लगने वाले दस्तावेज

उसके बाद नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों की Scan करके एक ही PDF File बना कर, तथा PDF File की Size 2 MB करना है

  • जमीन का पूरा दस्तावेज
  • Mobile Number (बेचने वाले का)
  • Aadhar Card (खरीदने वाले का )
  • जमीन का पहले वाला रसीद (बेचने वाले का )

यदि आप सभी को कोई भी Documents Resize करना है तो आप सभी इस Website पर Photo/Signature Resize कर सकते हैं.

दाखिल ख़ारिज ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

अब हम जानना चाहते हैं कि, Online Dakhil Kharij Kaise Kare Bihar उसके बाद हम Step By Step बताए है. Dakhil Kharij Apply Online से संबंधित जानकारी के लिए आप सभी नीचे दिए गए Steps को Follow करें.

  • Step 1 सर्वप्रथम आप सभी को अपने Browser में आना होगा तथा ये Dakhil Kharij Online “Bihar Online Portal” लिखकर Search करना . आप सभी के सामने एक Screen खुल जाएगा. अब यहाँ पर आप सभी को बहुत सारे Link मिलेंगे.
  • आप सभी को सबसे ऊपर वाले Link को Click करना होगा.
  • Step 2 अब आप सभी बिहार भूमि के official Website पर चले जाएंगे. यहाँ पर आप सभी को Online Dakhil Kharij आवेदन का एक Option Left Side में नीचे की ओर प्राप्त होगा. उस पर Click करें.
  • Step 3 अब आप सभी के सामने एक नया Page Open हो जाएगा. अब यहाँ पर आप सभी को अपना Email ID, Password, Captcha Code डाल कर login करना है परंतु यदि आप सभी इस Website पर पहली बार आए हैं, तो आप सभी को यहाँ पर Register करना पड़ेगा. Register करने के लिए Register के Botton पर Click करें.
  • Step 4 अब आप सभी के सामने एक पेज खुल जाएगा. यहाँ पर आप सभी को अपना
  • Name,
  • Mobile Number,
  • Address,
  • Town/ City/ Village,
  • PIN Code,
  • Email ID,
  • Captcha Code,
  • Password,
  • Confirm Password,
  • District,
  • State डालकर Register Now पर Click करना पड़ेगा. इसके बाद आप सभी के पास एक OTP जाएगा. उस OTP को लिखकर Verify करना पड़ेगा.
  • Step 5 Verification होने के बाद आप सभी फिर से बिहार भूमि की Official Site पर जाना होगा. यहाँ पर Email ID, Password, Captcha Code भरकर Login पर Click करना पड़ेगा.
  • Step 6 उसके बाद आप सभी के सामने एक नया Page खुल जाएगा. जिसमे आप सभी को पूरी Details मिलेगा, जो आप सभी ने Register करते समय भरा होगा. अब आप सभी को अपना District एवं Circle Choose करके भरना है. अब Apply New Mutation पर Click करें.
  • Step 7 अब आप सभी के सामने एक नया Page खुल जाएगा. उसके बाद आप सभी को एक Option मिलेगा Mutation Initiation Type का आप सभी को इसमें On Application को Select करना होगा. इसके बाद नीचे आप सभी को Details भरना है, जो व्यक्ति जमीन खरीदे हैं उनका.
  • उसके बाद आप सभी को Name, Father’s/ Husband’s/ Represented Through, Relation, Case Year fill करना होगा. इसके बाद आप सभी को Present Address एवं Permanent Address fill करना होगा. दोनो में आप सभी को अपना Village/ Rown, Address, District, State, PIN Code डालना होगा. यदि आप सभी का Present Address एवं Permanent Address दोनो एक ही है, तो आप सभी को इसे भरने की कोई आवश्यकता नहीं है. आप सभी ऊपर के Check Box पर Click करें.
  • फिर Email ID, Mobile Number, Mutation Type डाल दें. उसके बाद आप सभी को Save As Draft And Next पर Click करना होगा.
  • Step 8 उसके बाद इसमें आप सभी को Document Details भरना है. यहा पर आप सभी को Document Type, Document Number, Date Amount, Court Name/ Issuing Authority, District डालना है, उसके बाद आप सभी को Save As Draft And Next पर Click करना होगा.
  • Step 9 अब इसमें आप सभी को Document Details भरना होगा. यहाँ पर आप सभी को दुबारा जमीन खरीदने वाले का Name, Guardian Name, Relation, Caste, Gender, Mobile, Address डालना होगा. यदि जमीन खरीदने वाला एक से ज्यादा लोग है, तो Add More पर Click करना होगा. एवं उसका Detail डालना होगा, यदि जमीन खरीदने वाले एक ही व्यक्ति है तो फिर Add More पर Click ना करें.
  • उसके बाद आप सभी को Save As Draft And Next पर Click करना होगा.
  • Step 10 फिर उसके बाद आप सभी को List of Seller’s भरना होगा. उसके बाद आप सभी को Name, Guardian Name, Relation, Caste, Gender, Mobile, Address भरना होगा. यदि जमीन बेचने वाला एक से ज्यादा है, तो Add More पर Click करना होगा एवं उसका पूरा Detail भरना होगा. यदि एक से ज्यादा नहीं है, तो Add More पर Click ना करना होगा.

इसके बाद आपको Save As Draft And Next पर क्लिक करना है

  • Step 11 अब फिर उसमे आप सभी को Plot Details भरना होगा. अब उसके बाद आप सभी को बस अपना Halka, Rev.Thana- Mauja, Thana Name Select करना होगा.
  • उसके बाद इसमें आप सभी को Khata Number, खसरा Number, Transacted Area 1, Transacted Area 2, Chauhaddi South, Chauhaddi East, Chauhaddi North, Chauhaddi West भरना होगा. इसके बाद आप सभी को Save As Draft And Next पर Click करना होगा.
  • Step 12 फिर अब उसके बाद आप सभी को Documents डाल कर Upload Documents में यहाँ पर आप सभी को अपने पूरे जमीन के Documents पर Signature करके यहाँ पर Upload करना होगा. इसके बाद आप सभी को Captcha Code को भी डालना होगा. तथा फिर Check Box पर Click करना होगा. उसके बाद अब निचे दिए गए Save Button पर Click करना होगा.
  • आप सभी को बस अपना Registration Number Note करके लिख ले. तथा फिर उसके बाद Print Recipt पर Click करके अपना Recipt Print करवा ले.

माना कि, अब आप सभी ने Online Dakhil Kharij के लिए आवेदन कर दिए है, लेकिन अब आप सभी को देखना चाहते हैं कि, आपके आवेदन की स्थिति क्या है? आप सभी यह सोच रहे हैं कि, Online Dakhil Kharij कैसे देखें? तो आप सभी को जानकारी दें कि, बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा आरंभ किए गए Official Portal के अंतर्गत आप सभी को अपने Online Dakhil Kharij आवेदन की स्थिति देखने का भी Option मिलेगा.

इसके माध्यम से आप सभी के आवेदन की स्थिति क्या है? तथा यह कहां तक बनकर तैयार हुआ है, यह पूरी खबर आप सभी उस Portal के माध्यम से जान जाएंगे. Dakhil Kharij देखने की प्रक्रिया काफी ही आसान है, यदि आप सभी Online Dakhil Kharij की स्थिति Check करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

रकवा संबंधित ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें

  • यह जांच कर ले कि, जो रकवा जमाबंदी में दर्ज है, उतनी ही रकवा की भूमि हो.
  • खतियान में जो रकवा दर्ज हो वहीं रकवा हिस्से में भी पर्याप्त हो.
  • नक्शा एवं खतियान के रकवे में अंतर ना हो.
  • यदि नक्शा एवं खतियान के रकवे में अंतर है, तो नक्शा का रकवा ही मान्य होगा.
  • जमाबंदी पंजी में आवेदित खेसरा का रकवा आवेदन में दिए गए खेसरा के रकवा से ज्यादा या बराबर होना चहिए. खेसरावार रकवा का मिलान कर लें.

बिहार दाखिल खारिज की फीस

यदि अब आप सभी यह सोच रहे होंगे कि, Dakhil Kharij कराने में कितना पैसा लगता है, तो आप सभी को जानकारी दें कि, यदि आप सभी Offline तौर पर बिहार भूमि व राजस्व विभाग के कार्यालय में Dakhil Kharij के लिए आवेदन करते हैं, तो Circle अफसर के द्वारा Dakhil Kharij बिहार की शुल्क ₹20 लेकर खाता पुस्तिका देने का नियम है. आप सभी से ली जाने वाली यह शुल्क भूमि धारक को अंचल कार्यालय में जमा करनी होगी. यदि भूमि से संबंधित किसी भी प्रकार के कार्य Court में होता है, तो Dakhil Kharij शुल्क की जगह ₹5 का Stamp वहां लगाना होता है.

दाखिल खारिज स्थिति की जानकारी

माना कि आपने Online Dakhil Kharij के लिए आवेदन कर दिया है, तथा अब आप सभी चाहते हैं कि, Dakhil Kharij की जानकारी तो Dakhil Kharij Online Bihar Status प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं.

  • सर्वप्रथम उपर्युक्त Importent Links के Section में एक Table मिलेगा Mutation Status का उसके के बगल में Click Here का Option होगा,
  • उस पर Click करें, उसके बाद आप सभी के New Tab में एक Page खुल जाएगा. कुछ इस प्रकार से है.
  • सर्वप्रथम आप सभी अपना जिला एवं अंचल Select करना होगा.
  • साल सत्र में आप सभी ने किस वर्ष में Dakhil Kharij के लिए Apply किए है, उसे Select करना होगा.
  • अब आप सभी को 4 Number से घिरे Column में से किसी एक पर Click करना जो आपके पास मौजूद हो और उसका नंबर डाल देना हैं.
  • उसके बाद आप सभी को निचे दिए गए Search Button पर Click करना होगा.
  • अब निचे एक New Column आ जाएगा. उसमे आपकी जमीन का Details भी आ जायगा , Right Side में View का Button दिखाई देगा, उस पर Click करना होगा.
  • अब आप सभी के सामने Dakhil Kharij की स्थिति की जानकारी आपके समक्ष आ जाएगा.
  • यदि आप सभी का Correction slip Generation में कोई Date दिख रहा है, तो इसका मतलब Dakhil Kharij पूरी तरह से हो चूका है.
  • अब निचे दिए गए को Copy Of Correction Slip से सही पत्र Download एवं Print कर सकते है.

दाखिल खारिज हुआ है कि नहीं कैसे पता करें?

यदि आप सभी अच्छे से समझ गए हैं कि, Online Dakhil Kharij कैसे करें Bihar? तथा अब आप सभी करना चाहते हैं कि, Dakhil Kharij आवेदन स्थिति कैसे देखें? तो इसके लिए भूमि एवं राजस्व विभाग Portal की आरंभ की गई है. अब कोई भी व्यक्ति Online Dakhil Kharij करने के लिए आवेदन कर सकता है, तथा यदि आप सभी ने Dakhil Kharij करने के लिए Online आवेदन करना चाहते हैं, तो आप सभी उस Portal के माध्यम से सरलता से Online आवेदन कर सकते हैं.

अब माना कि, यदि आपने Online Dakhil Kharij के लिए आवेदन कर दिया है, परंतु आप सभी को यह पता लगाना है कि, आप सभी का Dakhil Kharij आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं तो इस प्रकार से जानकारी पता करने के लिए आप सभी को भूमि एवं राजस्व Online Dakhil Kharij स्थिति पर जाए. Dakhil Kharij करने की स्थिति देखने की प्रक्रिया को ऊपर के जानकारी में हम प्रदर्शित किए है. जिसके आधार पर आप सभी अपने Online Dakhil Kharij की स्थिति सरलता से पता कर सकते हैं.

Mutation Status By Case No Bihar

यदि आप सभी Case Number के माध्यम से Online Mutation Case Status Check कर सकते हैं.

  • इसकी प्रक्रिया भी आप सभी को बस Google पर आकर बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग के Official Website पर आना होगा. उसके बाद आप सभी को Online Mutation Status पर Click करना होगा.
  • जैसे ही आप सभी Click करेंगे, आप सभी के सामने एक नया Page Open हो जाएगा. जिस पर आप सभी को अपना जिला Select करना होगा.
  • इसके बाद आप सभी को अपनी अंचल एवं अपने मौजा को चयनित करना होगा.
  • अब आप सभी के सामने नीचे एक Option दिखाई देगा जिसमें Case Number लिखने का Dialog Boxes होगा.
  • यहां पर अब आप सभी को अपने Case Number डाल होगा.
  • Case Number डालने के बाद आप सभी को Search पर Click करना होगा.
  • इस प्रकार से आप सभी Case Number के माध्यम से Online Mutation Status चेक कर सकते हैं.

Dakhil Kharij शुद्धि पत्र डाउनलोड कैसे करें

उसके बाद आप सभी का Application Submit हो गया. तथा यह Aplication CO के पास पहुंच चूका है. अब आप सभी को 1 से 2 माह तक रुक जाना हैं, फिर फिर 2 माह बाद आप सभी को एक बार Mutation Status Check कर लेनी हैं, तथा यदि आप सभी का Application Verify हो चूका हैं, तो आप सभी के सामने एक सही पत्र Download का Option आएगा. उसे Download कर के Print निकलवा कर व्यवस्थित रूप से रख ले.

अब आप सभी के पास जमाबंदी संख्या आ गया. अब आप सभी खुद से Online रसीद काट सकते है, या अपने Block जा के रसीद कटवा सकते है.

आप सभी बस अपना पंजीकरण संख्या Note करके लिख कर रख ले. Print Recipt पर Click करके अपना Recipt Print करवाए.

इस लेख में हम Details खबर दी, How To Online Mutation Bihar से संबंधित! उम्मीद है कि, आप सभी को लिखी हुई पूरी जानकारी ठीक तरह से समझ में आई गई होगी , तथा अब आप सभी घर बैठे अपने जमीन का Dakhil Kharij (Mutation)कर सकते हैं.

ऑनलाइन म्युटेशन अस्वीकृत (Reject) होने से कैसे बचे

  • Mobile Number आवश्य डालें जिससे आवश्यक खबर आप सभी को मिल सकेंगे.
  • आवेदन करते समय दी जाने वाली सभी जानकारियों अपने दस्तावेज से ही रखे.
  • किसी भी प्रकार की गलती का सुधार करने के लिए उत्सव आप सभी को Happy Sms के माध्यम से मिले तो समय अवधि में रहते हुए अपने अंचल कार्यालय में संपर्क करें.
  • कृपया Orignal दस्तावेज को ही Scan करें
  • दस्तावेज Scan करते Time ध्यान रखें साफ – सुथरा होनी चाहिए जिससे उसे पढ़ने में कोई परेशानी ना हो
  • Scan करते Time ध्यान रखें कि, बेचने वाले की रसीद अवश्य Scan करें.
  • वंशावली में सम्बन्ध का स्पष्ट नहीं होता हैं.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link