Diwali Business Ideas : दिवाली से पहले शुरू करें ये बिजनेस, पैसों की होगी बारिश


Diwali Business Ideas : अगर आप भी दिवाली से पहले एक छोटा बिजनेस शुरू करके बंपर कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए Superhit Business Ideas लेकर आए हैं।

आज हम आपको ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप मात्र ₹50000 में शुरू कर सकते हैं। वहीं इस बिजनेस को शुरू करके आप तीन से चार लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

आज हम जिस बिजनेस आइडिया के बारे में बात कर रहे हैं, वह दिवाली के त्योहार से पहले शुरू होने वाला है। इसलिए आप सभी लोग इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें। क्योंकि इस बिजनेस के बारे में विस्तार से बताया हैं।

दिवाली से पहले शुरू करें ये बिजनेस

हर साल की तरह इस साल भी दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा, दिवाली के अब कुछ ही दिन न बचे हैं। बहुत सारे व्यापारी बाजार में नई प्रकार से बिजनेस शुरू करने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दिए हैं।

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की दिवाली के समय ज्यादातर लोग Decoration Items सबसे ज्यादा खरीदते हैं। अगर आप इसका बिजनेस का शुरू करते है तो लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।

बता दें बनवाटी लाइट्स डेकोरेशन वाले छोटे आइटम बाजार में सामान्य तौर पर ₹50 से ₹100 या ₹200 तक मिलते हैं। इनकी बिक्री करके बंपर मुनाफा कमा सकते हैं। बाजार में अभी से ही इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है।

(function() {var script=document.createElement(“script”);script.type=”text/javascript”;script.async =true;script.src=”//Telegram.im/widget-button/index.php?id=@onlinehelpsofficial”;document.getElementsByTagName(“head”)[0].appendChild(script);})();
Join WhatsApp Group

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए क्या करना होगा?

इस प्रकार के बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले बाजार में एक छोटा सा दुकान खोलना होगा। आप चाहे तो एक कैनोपी का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी।

यहां से आप कई प्रकार के आर्टिफिशियल फूल पॉट आर्टिफिशियल पेड़ और विभिन्न प्रकार की सजावटी समान खरीद सकते हैं। सुंदर-सुंदर दिखने वाले पोर्ट्स अपने घर में लगाना सभी को बहुत अच्छा लगता है।

आप चाहे तो इस प्रकार के सुंदर डेकोरेटिव प्लांट्स और पोट्स खुद बना सकते हैं। इसके लिए आपको बाजार से रॉ मैटेरियल खरीदना होगा. इसके बाद आपको अपने दिमाग से विभिन्न प्रकार के में डिजाइन बनाना होगा।

कौन कर सकता है यह बिजनेस

इस प्रकार का बिजनेस कोई भी व्यक्ति शुरू कर सकता है जो बिजनेस करने के लिए इच्छुक है। खासकर, इस प्रकार का बिजनेस स्टूडेंट, हाउसवाइफ महिला या फिर रिटायर्ड व्यक्ति के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा।

इस बिजनेस में आप सिर्फ 1 महीना मेहनत करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। दिपावली के दिन हर कोई व्यक्ति अपने घर को सुंदर देखना चाहते हैं। और सजाना चाहते हैं, इसी वजह से उन्हें बहुत ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है।

कितना इनवेस्टमेंट करना होगा?

इस प्रकार का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है। इस बिजनेस के लिए के आपको एक कैनोपी, रो मटेरियल या फिर बनावटी प्लांट्स और डेकोरेटिव आइटम खरीद सकते हैं।

इस बिजनेस से कितनी कमाई हो सकती है

अगर आप दिवाली से पहले डेकोरेटिव प्लांट्स, बनवाटी फ्लावर, पॉट्स आदि का बिजनेस शुरू करके बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आप एक दिन ₹10000 का माल बेचते हैं तो इसमें ₹5000 तक प्रॉफिट होगा।

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की यह बिजनेस आपको बहुत अच्छा कमाई देने वाला है। अगर आप दुकान किराए पर नहीं लेते है और कैनोपी भी लगाकर ये सभी सामान बेचते हैं तो 70 से 80% तक प्रॉफिट हो जाएगा।

Top 5 Small Business Ideas : शुरू करें ये 5 बिजनेस, 2000 रुपये डेली कमाई

Cordyceps Farming Business : घर बैठे होगी 30 लाख की कमाई, शुरू करें इस जड़ी-बूटी की खेती

Metro Station Business : मेट्रो स्‍टेशनों पर दुकान खोलने का सुनहरा मौका, बुकिंग शुरू

(function() {var script=document.createElement(“script”);script.type=”text/javascript”;script.async =true;script.src=”//telegram.im/widget-button/index.php?id=@onlinehelpsofficial”;document.getElementsByTagName(“head”)[0].appendChild(script);})();
Join Naukri Telegram



Source link