DU Assistant Professor Recruitment 2024 : दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का शानदार मौका, आवेदन शुरू, इतनी होगी मंथली सैलरी


DU Assistant Professor Recruitment 2024 : दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने राजधानी कॉलेज (Rajdhani College) में अस्सिटेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के कुल 62 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। डीयू के द्वारा अस्सिटेंट प्रोफेसर के कुल 62 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 11 जून से 06 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन (DU Assistant Professor Vacancy Online Apply) कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

सरकारी नौकरी से सम्बंधित कोई भी नोटिफिकेशन न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

DU Assistant Professor Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization University of Delhi (DU)
Article Name DU Assistant Professor Vacancy 2024
Category Latest Govt Jobs
Post Name Assistant Professor Posts
Total Vacancy 62 Vacancies
Mode of Application Online
Apply Start Date 11/06/2024
Apply Last Date 06/07/2024
Selection Process Screening and Personal Interview
Salary Academic Pay Level 10 of the 7th Central Pay Commission Pay Matrix.
Official Website https://www.rajdhanicollege.ac.in/

यह भी पढ़ें : Indian Navy 12th Pass Vacancy 2024 Apply Online

DU Assistant Professor Vacancy Details

Category Name No. Of Vacancy
UR 22
EWS 07
SC 07
ST 04
OBC 18
Total 62

DU Assistant Professor Eligibility Criteria

Post Name Required Qualification
Assistant Professor Posts A.) A Master’s degree with 55% marks (or an equivalent grade in a point-scale wherever the grading system is followed) in a concerned/ relevant/ allied subject from an Indian University, or an equivalent degree from an accredited foreign university.
Besides fulfilling the above qualifications, the candidate must have cleared the National Eligibility Test (NET) conducted by the UGC, CSIR (exemption from NET shall be granted in accordance with clause (ii) & (iii) of General Note in the last section of this document).
OR
B.) The Ph.D. degree has been obtained from a foreign University/ Institution with a ranking among top 500 in the world University ranking (at any time) by any one of the following: (1) Quacquarelli Symonds (QS) (ii) The Times Higher Education (THE) or (iii) The Academic Ranking of World Universities (ARWU) of Shanghai Jiao Tong University (Shanghai).

DU Assistant Professor Application Fees

Category Application Fees
UR/ OBC/ EWS Candidates Rs. 750/-
SC/ ST/ PwBD Category and Women Candidates Rs. 0/-
Mode of Payment Online

DU Assistant Professor Required Documents

  • सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र (All Educational Certificates),
  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhaar Card),
  • पैन कार्ड (PAN Card),
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate),
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo),
  • हस्ताक्षर (Signature),
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (Mobile Number),
  • सक्रिय ईमेल आईडी (Email ID),
  • अन्य कोई दस्तावेज (Others Document), जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : Indian Navy MR Musician Vacancy 2024

DU Assistant Professor Online Apply Process?

  • सबसे पहले राजधानी कॉलेज (Rajdhani College) के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल को ओपन करना है। जो इस प्रकार से दिखेगा-
Screenshot 2024 06 24 07 07 49 7
Du assistant professor recruitment 2024 : दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का शानदार मौका, आवेदन शुरू, इतनी होगी मंथली सैलरी
  • इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट (Recruitment) सेक्शन पर क्लिक करना है। फिर आपको डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 (DU Assistant Professor Recruitment 2024) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन (DU Assistant Professor Recruitment 2024 Official Notification) को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन (DU Assistant Professor Apply Online) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म (Application Form) में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
Screenshot 2024 06 24 07 06 32 5
Du assistant professor recruitment 2024 : दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का शानदार मौका, आवेदन शुरू, इतनी होगी मंथली सैलरी
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents), फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड (Photo & Signature) करने हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म (Application Form) का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link