Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के सातों चरण (Lok Sabha Elections 2024 Seven Phases) की वोटिंग खत्म हो गई है। अब 4 जून को नतीजे (Lok Sabha Chunav Results 2024) आएंगे,
लेकिन उससे पहले तमाम न्यूज चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल्स (Exit Poll 2024 Streaming) सामने हैं। एनडीटीवी न्यूज चैनल के एग्जिट पोल (NDTV News Channel Exit Poll) में कहा गया है कि,
शनिवार को संपन्न हुए आम चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party- BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance- NDA) को बहुमत मिलने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें : LPG Cylinder New Price
यहां देखिए तमाम एग्जिट पोल के नतीजे:-
India Today-Axis My India Poll (Tamilnadu)
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के पोल (India Today-Axis My India Poll) में तमिलनाडु में भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन (Indian National Developmental Inclusive Alliance, I.N.D.I.A.) को 33-37 सीटें, बीजेपी (Tamilnadu BJP) को 2-4 सीटें मिलने के आसार हैं।
India Today-Axis My India Poll (Karnataka)
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के पोल (India Today-Axis My India Poll) में कर्नाटक में एनडीए को 55% वोट मिले हैं। सीटों की बात करें, तो एनडीए (NDA) को 20-22 सीटें मिलती दिख रही हैं। इंडी गंठबंधन (India Alliance) को 3-5 वहीं जेडीएस (JDS) को 3 सीटें मिली हैं।
India Today-Axis My India Poll (Bihar)
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के पोल (India Today-Axis My India Poll) के मुताबिक, बिहार में इंडी गठबंधन (India Alliance in Bihar) को 48 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। राज्य की 40 सीटों में से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 29-33 सीटें मिलने का अनुमान है।
Republic-PMARQ Exit Polls
रिपब्लिक-PMARQ के एग्जिट पोल (Republic-PMARQ Exit Polls) में बीजेपी प्लस (BJP Plus) को 359 सीटें मिलती दिखाई गई हैं, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडी गठंबंधन (India Alliance) के लिए 150 सीटों का अनुमान जताया गया है।
India News-D Dynamics Exit Poll
इंडिया न्यूज-डी डायनामिक्स के एग्जिट पोल (India News-D Dynamics Exit Poll) में बीजेपी प्लस (BJP Plus) को 371 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इंडी गठबंधन को 125 सीटें मिलने का अनुमान है।
India News-Polstrat Exit Poll
इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल (India News-Polstrat Exit Poll) में एनडीए (National Democratic Alliance- NDA) के लिए 371 सीटों का अनुमान है, जबकि इंडी गठबंधन को 125 सीटें मिलती दिख रही हैं, अन्य को 47 सीटें मिल सकती हैं।
SAAM-Jan Ki Baat Exit Poll
SAAM-जन की बात के एग्जिट पोल (SAAM-Jan Ki Baat Exit Poll) में बीजेपी प्लस यानी एनडीए को 377 सीटें पर जीत का अनुमान है। इंडी गठबंधन (India Alliance) को 151 सीटें मिलती दिख रही हैं।
ये भी पढ़ें : Free Government Internship With Certificate
Republic Bharat Matrix Exit Poll
रिपब्लिक भारत मैट्रिज के एग्जिट पोल (Republic Bharat Matrix Exit Poll) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 368 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि इंडी गठबंधन (India Alliance) 125 सीटें जीत सकती है।
News Nation Exit Poll
News Nation के एग्जिट पोल (News Nation Exit Poll) में एनडीए (NDA) को 342 से 338 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि इंडी गठबंधन को 153-169 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, अन्य पार्टियों को 21-23 सीटें मिल सकती हैं।
नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।