Eye Flu : काफी तेजी से फैल रहा आई फ्लू का इंफेक्शन, जानिए क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय ? : Life Style


Eye Flu Ke Lakshan and Bachav in Hindi : देशभर में Eye Infection के मामले (Eye Flu Case) तेजी से बढ़ रहे हैं। आपको बताते चलें Eye Flu हर उम्र के लोगों को प्रभावित (Affected) कर रहा है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

ऐसे में जरूरी है कि Eye Flu संक्रमण से छोटे बच्चों (Small Children) को बचाया जाए. क्योंकि बच्चों की इम्युनिटी काफी कमजोर होती है (Children’s Immunity Is Very Weak) और Eye Flu जैसी तेजी से

फैलने वाली समस्याएं इन्हें आसानी से हो सकती है। बताते चलें Eye Flu होने पर आंखें लाल (Eyes Red) हो जाती है. खुजली की समस्या (Itching Problem) होती है। आंखों से पानी बहता है. वैसे तो यह कोई गंभीर

समस्या (Serious Problem) नहीं है लेकिन अगर ध्यान ना दिया जाए तो बच्चों को काफी नुकसान हो सकता है. आइए जानते हैं बच्चों को इस समस्या से बचाने के लिए क्या कुछ उपाय करना चाहिए। (Eye Flu Ke Lakshan and Bachav).

बच्चों को आई फ्लू से ऐसे रखें सुरक्षित

(01). सफाई का रखें पूरा ध्यान

आपको बता दें Eye Flu के खतरे के बीच बच्चों के हाथों के साथ सफाई का पूरा ध्यान रखें (Take Care Of Cleanliness With Children’s Hands). अगर आपका बच्चा बाहर खेल कर आया है या स्कूल से घर लौटा है तो

सबसे पहले उनके हाथों को साबुन (Soap) या हैंड वॉश (Hand Wash) से रगड़ कर धुलाएं .हर थोड़ी देर पर उन्हें हाथों को Sanitize करने की सलाह (Advice) दें. इस Eye Flu से इंफेक्शन से बचा जा सकता है।

(02). गंदे हाथों से आंखों को बार बार न छुएं

बताते चलें अपने बच्चे को समझाएं कि इन दिनों आई फ्लू तेजी से फैल रहा है (Eye Flu Is Spreading Fast). ऐसे में अगर वो आंखों को छुएंगे तो उनके लिए नुकसानदायक (Harmful To Eyes If Touched) हो सकता है. अपने बच्चे को बताएं

कि हाथों में जर्म्स और बैक्टीरिया होता है (There Are Germs And Bacteria In The Hands). अगर गंदे हाथों से आंखों को बार-बार छुआ जाए तो इंफेक्शन का खतरा (Risk Of Eye Flu Infection) बढ़ सकता हैं।

(03). खानपान का रखें पूरा ध्यान

आपको बता दें बच्चे के खानपान का पूरा ध्यान रखें (Take Full Care Of The Food Of The Child). उन्हें संतुलित आहार (Balanced Diet) दें. हरी सब्जियां, संतरे जैसे हेल्दी फूड (Healthy Food) को डाइट में शामिल करें।

(04). पर्सनल सामान को न छूने दें

अगर आपके घर में किसी को Eye Flu हो गया है तो बच्चे को संक्रमित व्यक्ति से दूर रखने की कोशिश करें. संक्रमित व्यक्ति और उनके Personal सामान को छूने से मना करें. बच्चे को संक्रमित व्यक्ति के आसपास ना जाने दें.

(05). बाहर भीड़ में खेलने जाने से मना करें

कोशिश करेंगे इस मौसम में बच्चे को Indor Game ही खिलाएं. बाहर भीड़ में खेलने जाने से मना करें. बच्चों को पब्लिक स्विमिंग पूल (Public Swimming Pool) में भी ना जाने दें. ऐसे में Eye Flu संक्रमण फैलने का रिस्क बहुत ज्यादा होता है।

(06). टाइम टू टाइम डिसइनफेक्ट करते रहें

आपको बताते चलें बच्चे के आसपास की जगह टेबल, कुर्सी, दरवाजे खिड़की को टाइम टू टाइम डिसइनफेक्ट (Disinfect Tables, Chairs, Doors And Windows From Time To Time) करते रहें. आप अपने बच्चों को एक डिसइनफेक्टेंट

स्प्रे (Disinfectant Spray) भी दे सकते हैं, ताकि स्कूल या किसी जगह जाए तो वो जिस भी चीजों को इस्तेमाल करे उसे पहले Disinfectant Spray करें. इससे भी Eye Flu होने का रिस्क कम हो सकता है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link