Facebook And Instagram : अगर आप भी Facebook And Instagram यूजर्स हैं तो हमारा आज का यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि मेटा कंपनी की ओर से नया Plan तैयार किया गया है. दरअसल खबर यह है कि, अब Facebook And Instagram इस्तेमाल करने के
लिए European Users को हर महीने Meta को 14 Dollar यानि भारतीय रुपया के हिसाब से लगभग 1,665 रुपये का Payment करना पड़ सकता है. इस Plan के तहत Users को Facebook And Instagram में Ads नहीं दिखेंगे. इसे एक तरह से ads Free Subscription Plan भी कहा जा सकता है.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
हम आप सभी को बता दे कि, WSJ की Report के मुताबिक, Company ने New Plan आयरलैंड, ब्रुसेल्स में डिजिटल प्रतिस्पर्धा नियामकों के साथ-साथ यूरोपीय संघ के गोपनीयता नियामकों के साथ साझा किया है. वहीं Reports के अनुसार Meta Desktop पर Facebook And Instagram की
Monthly Subscription के लिए European Users को लगभग 10 यूरो या 10.46 डॉलर देने पड़ सकते हैं, जिसमें हर अतिरिक्त खाते के लिए लगभग 6 यूरो जोड़े जाएंगे। मतलब Additional Account के लिए अलग से चार्ज किया जाएगा.
हम आपको बता दें की, कहा जा रहा है कि Mobile Devices के लिए Subscription Charge करीब 13 यूरो हर महीने तक हो सकता है, क्योंकि Meta in-App भुगतान पर Apple और Google के App Store द्वारा लिए जाने वाले Commission को इसमें शामिल करेगा.
कंपनी क्यों ला रही एड्स फ्री सब्सक्रिप्शन?
मेटा ने जानकारी दी है कि वह आने वाले महीने में European Users के लिए AIDS Free Subscription (SNA) Plan तैयार किया जा रहा है, जिसके बाद Users को Facebook And Instagram को Personalized ads के साथ या बिना एड्स के साथ चुनने का Option होगा.
हम आप सभी को बता दे कि, Company यह प्लान इसलिए ला रही है, क्योंकि EU ने मेटा को Users को बिना उनके Consent के Ads से Target न करने की सलाह दी है. कंपनी ऐसा अगर करती है तो उसपर EU कड़ा Action ले सकती है. इन सबसे बचने के लिए मेटा नया Plan तैयार कर रही है. हालांकि यह साफ नहीं किया गया है कि, आयरलैंड या ब्रुसेल्स में Regulators Meta की नई SNA Scheme को यूरोपीय संघ के नियमों के अनुरूप पाएंगे या नहीं.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें