Favorite Teacher Essay: टीचर पर स्टूडेंट ने लिखा ऐसा निबंध, इंटरनेट पर…. : Viral Video


Favorite Teacher Essay: इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है. यहां कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकते। इंटरनेट के इस दुनिया में कभी कोई वीडियो और फोटो हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं, तो कभी कोई पोस्ट सोचने पर मजबूर कर देते हैं। हाल ही में Social Media पर एक ऐसा ही पोस्ट लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है,

जिसमें एक विद्यार्थी की आंसर शीट को देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। आंसर शीट के वायरल (Viral Answer Sheet) होने के पीछे की वजह है स्टूडेंट के द्वारा टीचर के ऊपर (Favorite Teacher Essay) लिखा गया निबंध, चलिए एक नजर आप भी इस Viral Answer Sheet पर डालिए।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

हम आप सभी को बता दे कि, एक विद्यार्थी ने अपनी पसंदीदा टीचर की खूबियों और तारीफों के पुल बांधते हुए, निबंध (Favorite Teacher Essay) में इतना कुछ लिख दिया है कि, इसे पढ़कर Social Media Users भी बोलने को मजबूर हो गए ‘बच्चे मन के सच्चे.’

आपको बता दें इस पोस्ट को Social Media Platforms X पर @Rajputbhumi157 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है ‘Class 6th student। जब अपना मूड ठीक करना होता है तब इसे पढ़ लेती हूं.’ इस पोस्ट को अब तक 52 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

यह भी पढ़ें: OFSS BSEB 11th Admission 2024 : बिहार बोर्ड 11वीं एडमिशन 2024 के लिए आवेदन आज से, ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी

Social Media Platforms X पर वायरल इस छठी क्लास के विद्यार्थी की आंसर शीट में देखा जा सकता है कि, एक छात्र ने अपनी अध्यापिका पर निबंध (Favorite Teacher Essay) लिखा था। इस निबंध में उसने जो लिखा है, उसे पढ़ कर यूजर्स की हंसी नहीं रूक रही है। वहीं कुछ यूजर्स इसे अच्छे नंबर पाने का एक सही तरीका भी बता रहे हैं। छठी क्लास के विद्यार्थी ने निंबध में लिखा है, ‘हमें सभी अध्यापक पसंद हैं,

लेकिन सबसे ज्यादा प्रिय भूमिका मैम है, जो हमें बहुत अच्छी बातें बताती है, पढ़ाती भी हैं और खूब सारा प्यार भी करती हैं.’ इसी तरह टीचर की तारीफों के पुल बांधते हुए विद्यार्थी ने आखिर में लिखा है, ‘भगवान करें सभी अध्यापक हमारी मैम जैसे हों, तो बच्चे मन से पढ़ेंगे.’ इसके साथ ही छात्र ने आई लव यू भूमि मैम भी लिखा है।

यह भी पढ़ें: Parenting Tips for Parents : अपने बच्चों को जरूर सिखाएं ये आदतें





Source link