Festival of Laziness : अगर आपको भी बिस्तर से उठकर काम करने में परेशानी होती है और किसी भी तरह का Motivation आपके आलसपन के आगे फीका है तो आप जैसे ही महान लोगों के लिए बना है आलसपन का त्योहार. ये आलसी लोगों के लिए Dream Competition जैसा ही है.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
जहां कई आलसी लोग मिलकर अपनी इस आदत को Celebrate करते हैं. Montenegro में ये अनोखा Festival Organize किया जाता है. हम आप सभी को बता दे कि, Brezna गांव में लोगों के बीच आलसपन का अजीब Competition भी रखा जाता है.
इस Competition में यह देखा जाता है कि, कौन सबसे अधिक समय तक एक जगह पर पड़ा रहता है. खड़े होने वाले और बैठने वालों को Competition से बाहर होना पड़ता है. सबसे आलसी नागरिक का खिताब उसे दिया जाता है जो गद्दों पर बिना किसी खास Activity के लंबे समय तक लेटे रहे. और साथ ही उसे Cash Prize भी दिया जाता है.
मिलता है कैश प्राइज
अब ये Festival सेलिब्रेशन नहीं होकर गांव का Tradition बन गया है. आपको बता दे 12 सालों से इसे हर साल बिना किसी गैप के इस Festival ऑर्गेनाइज किया जा रहा है. इस साल 21 अगस्त को Festival of Laziness को Organize किया गया था, 24 दिनों तक चलने वाले. इस Festival में 21 लोगों ने हिस्सा लिया था.
जिनमें से सिर्फ चार लोगों ने अपनी Daily Life को छोड़ कर खुद को नींद और आलस के हवाले कर दिया. परिवार, काम और शिक्षा की चिंता को भूलाकर ये लोग जमकर सोए. जीतने वाले को Festival of Laziness में 1000 यूरो यानी 88,000 रुपए Cash Prize दिए जाते हैं.
कैसे किया जाता है विजेता डिसाइड
हम आप सभी को बता दे कि, एक जगह पर पर्दे लगाकर सख्त लकड़ी के बने फ्लोर पर गद्दे बिछाकर गंदे बदबूदार कपड़े, बासी पुराना खाना इस रूम में भर दिया जाता है. Participants को पुराने कंबल ओढ़ने के लिए दिए जाते हैं.
यहां पर आने वाले Participants या तो फोन चलाकर या सो कर अपना वक्त बिताते हैं. सभी एक Holiday Resort में रुकते हैं और दिन में तीन बार खाना खाते हैं. सभी को Restroom आठ घंटों के बाद ही जाने की इजाजत होती है.
सबकी Health को Monitor किया जाता है. Festival of Laziness का सिर्फ एक ही रूल है- ना बैठना ना खड़े रहना वरना आपको Disqualify कर दिया जाएगा. Participants को किताबें पढ़ने, फोन चलाने और लोगों से मिलने की इजाजत रहती है.
इस साल बदले गए नियम
इस साल Organize हुए Festival of Laziness के रूल्स में थोड़ा बदलाव करते हुए हर Participant को आठ घंटों के बाद 15 मिनट का ब्रेक दिया गया. इस कारण इस बार के Competition में पिछले पुराने रिकॉर्ड टूटते हुए जीतने वाले ने 24 दिन आलस में गुजारे.
आप सभी को बता दे जहां ज्यादातर Participants मोंटेनिगरो के थे पर दूसरे देशों के लोगों को भी इस Festival of Laziness ने अपनी ओर आकर्षित किया. रूस, यूक्रेन और सर्बिया से भी लोग Festival of Laziness में उपस्थित थे.
महिला ने ऐसे जीता टाइटल
हम आप सभी को बता दे कि, 36 साल की Gordana Filipovic ने इस साल Competition जीता. अपनी इस उपलब्धि पर Gordana ने बताया कि मेरे पति ने मुझे कहा था कि तुम Vacation पर हो, लेटो और आराम करो. ये अजीबोगरीब Festival of Laziness मोंटेनिगरो के लोगों को लेकर चली आ रही
धारणा के चलते मजाक में शुरू किया गया था. यहां के लोगों को दुनिया में सबसे आलसी माना जाता हैं. अगर आपके आस-पास भी किसी मे आलसपन का खान है तो उन्हें पैसे कमाने वाले इस Festival of Laziness Competition के बारे में जरूर बताएं.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें