First Horror Web Series Of Haryana: सुपवा में हुई हरियाणा के फर्स्ट हॉरर वेब सीरीज की स्क्रीनिंग : Web Series


First Horror Web Of Haryana: आजकल हरियाणा भी काफी प्रगति पर नजर आ रहा है. अपनी Tallent को दुनियाभर के सामने पस्तुत करने में जुटा है. और इसी प्रयास के साथ First Horror Web Of Haryana हमारे मध्य आने को तैयार है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

और यदि आप भी Haryanvi Web Series को देखने के लिए Excited है तो हम आप सभी को First Horror Web Of Haryana के बारे में बतायेंगे. हम आप सभी को यह जानकारी दें कि, भारत के रोटी की टोकरी कहे जाने वाले Haryana में टैलेंट की तनिक भी कमी नहीं है.

आज के Competition की दौर में वहां के अभिनेताओं को कहीं भी धक्के खाने की नौबत नही आयेगी. क्योंकि हरियाणवी फिल्म और इससे समलित अभिनेताओं के लिए उज्जवल भविष्य का शुरुआत हो चुका है.

बता दें कि, Haryana State के अभिनेताओं के लिए एक नया दौर शुरू होने वाला है. प्रथम मोबाइल एप स्टेज के संस्थापक प्रवीण सिंघल ने सोमवार को Dada Lakhmi Chand State University of Performing और

विजुअल आर्ट के सभागार में First Haryanvi Horror Web Series ओर हवा की स्क्रीनिंग के अंतर्गत पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए बताया कि कुछ वक्त के पश्चात में हरियाणा का सिनेमा और भी विशाल होगा.

इस प्रकार की है कहानी

जानकारी दें कि, यह Horror Web Series का निर्देशक रणजीत चौहान जी के द्वारा किया गया है. मूल तौर पर निर्देशक सीरीज से समाज के वैसे पक्ष को प्रदर्शित करने का प्रयत्न किया. जो अपनों के साथ झल करते हैं, अपनो के संपत्ति और जमीन जायदाद के फेरा में उनके मौत का कारण तक बन जाते है.

जानिए फिल्म के मुख्य कलाकार क्या कहते हैं इसके बारे में

बता दें कि, इस Web Series में हरिओम कौशिक प्रधान अभिनेता में नजर आयेंगे. जिनका कहना है कि, हरियाणा में प्रथम बार इतनी बेहतरीन तरीके से Horror Series बनाई गई है. वहीं इस Series के तमाम अभिनेताओं ने अपना अहम भूमिका को

बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया है. वही Series के महिला प्रमुख अभिनेत्री में Anjvi Hooda को पर्दे पर दिखाया गया है जिनका बताना है को, उन्हें किरदार से बाहर आने में काफी समय लगा है. वहीं ये अब तक दो हॉरर फिल्में में काम कर चुकी है.

प्रोड्यूसर ने क्या कहा इसके बारे में

हम आप सभी को ये जानकारी दें कि, हरियाणा में हरियाणवी भाषा का फिल्म और वेब सीरीज का निर्माण जोरो सोरों से बढ़ रहा है. वहीं मोर एंटरटेनमेंट के निर्देशक तरुण मोर ही

इस Web Series के प्रोड्यूसर हैं. वहीं इससे हरियाणा के बहुत से अभिनेताओं को काम करने का मौका मिल रहा है. बहुत जल्द ही Haryanvi Cinema बड़े सिनेमा को टक्कर देने हेतु तैयार है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link