Free Electric Cycle : Sarkari Yojana


Bihar Free Electric Cycle Yojana 2023: अगर आप भी बिहार के वासी है, तो आप सभी को Bihar Government के तरफ से Bihar Free Electric Cycle Yojana 2023 का लाभ मिलेगा.और इसलिए हम आप सभी को

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

अपने इस Artical में विस्तारपूर्वक Bihar Free Electric Cycle Yojana 2023 के बारे जानकारी देंगे. ताकि आप सभी इसमें Apply करके इसका सम्पूर्ण लाभ उठा सकें. और यदि आप Bihar State के दिव्यांग नागरिक, नौकरीपेशा या युवा है जो, Free Electric Cycle Scheme का लाभ उठाने चाहते है तो

हमारा यह लेख आप सभी के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. क्योंकि हम अपने इस लेख में आप सभी को Free Electric Cycle Yojana से जुड़ी तमाम जानकारी Provide करेंगे. साथ ही अपने इस लेख के अंत में आवश्यक लिंक देंगे, जिससे आप आसानी से इसमें Apply कर सकेंगे.

आप सभी को यह सूचित किया जाता है कि, इस Bihar Government Scheme में आवेदन करने के लिए अतिआवश्यक योग्यताओं व दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी, और साथ ही आप सभी को आवेदन करने में कोई समस्या ना हो इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी देंगे.

Bihar Free Electric Cycle Yojana 2023

यदि आप सभी दिव्यांग युवाओं व Bihar के वासी जो कि, Bihar Government द्वारा दिये जाने वाले Free Electric Cycle Scheme का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें पहले Online आवेदन करना होगा और Apply करने में आप सभी कोई समस्या ना हो इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी देंगे. और इसके लिए आप सभी हमारे इस लेख में अंत तक बने रहना होगा.

Application Started for Bihar Free Electric Cycle Scheme 2023

हम आप सभी को यह जानकारी दें की, Free Electric Cycle Scheme 2023 में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. और साथ ही दिव्यांग आवेदको के लिए Bihar Free Electric Cycle Yojana 2023 के अंतर्गत न्यू अपडेट भी जारी किया गया है. जो नीचे तालिका के माध्यम से बताना चाहते है जो इस प्रकार से हैं –

बता दें कि, Bihar Free Electric Cycle Yojana 2023 के अंतर्गत Bihar State के पूरे 10,000 दिव्यांग विद्यार्थियो व नौकरी करने वाले दिव्यांग युवाओं को Battery से चलने वाले Tri Cycle दिए जाएंगे,
राज्य के सभी योग्य लाभार्थी दिव्यांगो को बैटरी से चलने वाले Tri Cycle का लाभ देने के लिए Bihar Government ने, कुल 42 करोड़ रुपयो की रकम जारी कर दी है,

  • Media Source स जानकारी के मुताबिक, हम आप सभी को बता दें कि, Bihar Free Electric Cycle Yojana के अंतर्गत अब तक पूरे 13 Agenda पर हस्ताक्षर किया गया है,
  • वहीं दूसरी तऱफ Cabinet Secretary Shri. S . Siddhartha जी ने, Bihar Free Electric Cycle Yojana 2023 में आवेदन प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, सभी दिव्यांग आवेदको को Online Apply करना होगा,
  • सभी आवेदक दिव्यांगो को योजना के तहत नारा लगाते हुये पहले आओ – पहले पाओ के आधार पर बैटरी से चलने वाले Tri Cycle दिए जायेगे,
  • वहीं सबसे अहम बात ये है कि, Bihar State के सिर्फ उन दिव्यांगो को Bihar Free Electric Cycle Yojana 2022 का लाभ दिया जाएगा जो, 60% या इससे भी अधिक दिव्यांगता धारण करते हो,
  • दिव्यांगों को इस योजना के अंतर्गत 2 लाभ के लाभ दिए जायेगा जैसे कि – नौकरीपेशा दिव्यांगो को व स्नातक / स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त दिव्यांगो को ही दिया जायेगा आदि.

Bihar Free Electric Cycle Scheme 2023 – आवेदन हेतु क्या योग्यता चाहिए?

हम आप सभी को यह जानकारी दें कि, इस Sarkari Yojana मे, आवेदन करने के लिए आप सभी आवेदको के पास कुछ योग्यताएं होना अनिवार्य है जो इस तरह से हैं –

  • सभी आवेदक, बिहार राज्य के मूल व स्थायी निवासी होना अनिवार्य है,
  • आवेदक, दिव्यांग ( Handicapped) होना चाहिए,
  • दिव्यांग या तो रोजगार पेशा हो या फिर Undergraduate / Postgraduate की शिक्षा ले रहे हो और
  • सबसे महत्वपूर्ण, आवेदक दिव्यांग का दफ्तर (Office) / विश्वविघालय, दिव्यांग के घर से कम से कम 3 किलोमीटर की दूरी पर होना अनिवार्य हो आदि.
  • ऊपर तालिका के माध्यम से बताये गए सभी योग्यताओं की पूर्ति करके आप सभी आसानी से आवेदन कर सकते है

Required Documents For Bihar Free Electric Cycle Yojana 2023?

हमारे सभी दिव्यांग उम्मीदवारो को इस कल्याणकारी Sarkari Yojana 2023 में आवेदन करने के लिए कुछ अतिआवश्यक दस्तावेजो को Scan करके Upload करना होगा, जैसे में –

  • दिव्यांग आवेदक का Aadhar card,
  • Bihar Free Electric Cycle Yojana 2022 के तहत दिव्यांग के पास बिहार राज्य का मूल निवास Certificate होना अनिवार्य है,
  • Income Certificate,
  • Caste certificate,
  • 60% से अधिक दिव्यांगता धारण करने का Certificate,
  • 10वीं व 12वीं कक्षा का Marksheet
  • Bank Account Passbook,
  • Active Mobile Number,
  • Passport Size Photo इत्यादि।
  • ऊपर बताये गए सभी जरूरी दस्तावेजों से आप सभी आवेदक दिव्यांग आसानी से इसमे, आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ लें सकते है.

How to Apply Online In Bihar Free Electric Cycle Yojana 2023?

यदि आप सभी दिव्यांग उम्मीदवार इस योजना मे आवेदन करना चाहते है तो नीचे बताये इन स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी आसानी से आवेदन कर सकते है जो इस प्रकार से हैं –

स्टेप 1 –पहले आप Portal पर New Registration करें

  • Bihar Free Electric Cycle Yojana 2023 मे Online Apply करने के लिए आपको पहले इसकी Official Website के होम – पेज पर जाना होगा।अब होम – पेज पर आने के बाद आपको Click here to Register का Option मिलेगा जिस पर आपको Click करना है,
  • Click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. अब इस New Registration Form को ध्यानपूर्वक भरना है.
  • End में, आपको सबमिट के विकल्प पर Click करने के बाद आपको आपका Login ID and Password मिल जायेगा, जिसे आपको अपने सुरक्षित रखना है.

स्टेप 2 – पोर्टल मे लॉगिन करे और ऑनलाइन अप्लाई करें

  • Portal पर सफलतापूर्वक Registration करने के बाद आपको Portal मे Login करना है,
  • Login करने के पश्चात आपके सामने इसका Application Form खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना है,
  • फिर मांगे जाने वाले सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो को Scan करके Upload करना है,
  • और अब अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर Click के बाद आपको आपके आवेदन की स्लीप मिल जायेगी, जिसे आपको Print करके अपने पास सुरक्षित रखना है.

बताएं गये सभी Step को Follow आप सभी आसानी से इस योजना मे आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link