Free Games : फ्री में खेल सकते हैं ऑनलाइन गेम, इसके लिए चाहिए बस इंटरनेट


जाने इस पोस्ट में क्या-क्या है

Free Games : आप सभी रोजाना गूगल का इस्तेमाल किसी न किसी विषय को खोजने के लिए करते ही हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि, आप अपनी बोरियत दूर करने के लिए गूगल डूडल पर गेम (Free Games) भी खेल सकते हैं. वह भी फ्री में दअसल, गूगल त्योहारों और खास मौकों पर अपने डूडल में बदलाव करता है. उसी तरह, खास मौकों पर डूडल पर गेम भी तैयार किए गए हैं.

Free Games: डूडल पर क्रिकेट

हम आपको बता दें कि, गूगल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 (Champions Yrophy 2017) का जश्न मनाने के लिए क्रिकेट प्रेमियों हेतु यह डूडल गेम (Doodle Game) तैयार किया था. यह गेम (Free Games) काफी आसान और सरल है. इस गेम में आपको बॉल अपने नजदीक आने पर बैट बटन पर क्लिक करना होता है.

डूडल पर पैक मैन

आपको बता दें, इस गेम (Free Games) को गूगल ने पैक मैन आर्केड गेम (Pac Man Arcade Game) खेलकर बड़े हुए लोगों के लिए तैयार किया था. 2010 में पैक मैन के आर्केड गेम के 30 साल पूरे होने पर इसे बनाया गया था. आप इस गेम को खेलने के लिए अपने कीबोर्ड की एरो कीज की सहायता लें सकते हैं.

डूडल पर हर्डल्स

इस गेम (Free Games) में आपको को किसी एथलीट की तरह अपने सामने आने वाली सारी बाधाएं को पार करके कम समय में फिनिश लाइन पार करना होगा. इस गेम को कीबोर्ड के लेफ्ट और राइट एरो की सहायता से प्लेयर दौड़ता है और स्पेस बार की मदद से जंप कर सकता है.

यह भी पढ़ें: मैनेजमेंट ट्रेनी की यहां निकली नौकरी, आवेदन करें

डूडल पर कट पिज्जा

हम आपको बता दें कि, कट पिज्जा गेम (Cut Pizza Game) को साल 2021 में पिज्जा के लॉन्च होने का जश्न मनाने के लिए बनाया गया था. इस गेम में आपको पिज्जा के पीस को बराबर भागों में काटना होता है. शुरुआती दौर में यह गेम (Free Games) आपको आसान लग सकता है, लेकिन जैसे-जैसे स्टेप बढ़ते हैं, यह मुश्किल होता जाता है.

Free Games: ऐसे पहुंचें इन गेम्स तक

आप इसके अलावा क्रॉसवर्ड, पानीपूरी जैसे कई खेल गूगल डूडल (Google Doodle) पर खेल सकते हैं. गेम्स खेलने के लिए आपको गूगल पर पॉपुलर डूडल गेम्स (Popular Doodle Games) सर्च करना होगा. इसके बाद आपको यहां कई मशहूर गेम्स मिल जाएंगे. आप अपनी मर्जी से किसी भी गेम को चुनकर उनका मजा ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ऑयल इंडिया में केमिस्ट की भर्ती, 70 हजार मिलेगा वेतन

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link