Free Recharge : 2024 में बीजेपी सरकार बनने की खुशी में नरेंद्र मोदी दे रहे 84 दिन का फ्री रिचार्ज? जानें सच


Free Recharge Scam : साइबर अपराधी (Cyber Criminals) लोगों को ठगने के रोज लिए नए-नए तरीके ला रहे हैं। इस समय भारत में लोकसभा चुनाव के परिणाम (Loksabha Result 2024) आ चुके हैं, ऐसे में स्कैमर्स (Scamers) ने लोगों को ठगने के लिए एक नया तरीका (New Trick) ढूंढ़ लिया है।

इस बार स्कैमर ने लोगों को चूना लगाने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) और बीजेपी (BJP) के नाम का सहारा लिया है। स्कैमर्स लोगों को पीएम मोदी और BJP के नाम से फ्री रिचार्ज (Free Recharge Scam) वाला एक मैसेज (Message) भेज रहे हैं,

जिसके साथ एक फर्जी लिंक (Fake Link) दी गई है। लोगों से कहा जा रहा है कि इस लिंक पर क्लिक करे और फ्री में 84 दिन का रिचार्ज पाएं।

ये भी पढ़ें : Bijli Bill Mafi Yojana List 2024

मिल रहे फ्री रिचार्ज वाले मैसेज

स्कैमर्स ने मैसेज में लिखा है, ‘2024 में बीजेपी सरकार बनने की खुशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी भारतीय यूजर्स को ₹719 का 84 दिन वाला रिचार्ज फ्री में दे रहे हैं। मैंने भी इससे अपना 84 दिन का फ़्री Recharge किया है, आप भी अभी नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके 84 दिन का Free Recharge प्राप्त करें (Last Date: 30 Jun 2024)’ इसके बाद एक लिंक दिया गया है।

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब स्कैमर ने फ्री रिचार्ज (Free Recharge Scam) के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश की है। पिछले साल अगस्त 2023 में भी एक ऐसा ही वाट्सऐप मैसेज वायरल (Whatsapp Message Viral) हुआ था,

जिसमें दावा किया जा रहा था कि केन्द्र सरकार (Central Government) द्वारा ‘फ्री मोबाइल रिचार्ज योजना’ के तहत सभी भारतीय यूजर्स को 28 दिन का रिचार्ज फ्री में दे रही है। इस मैसेज को PIB फैक्ट चेक की टीम ने गलत बताया था। 

इस लिंक पर ग्राहक की पूरी डिटेल मांगी जाती है। जालसाज पीएम मोदी (PM Modi), टाटा कंपनी (TATA Company) और बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) के नाम का इस्तेमाल कर फर्जी लिंक से लोगों को फ्री रिचार्ज का मैसेज (Free Recharge Message) भेज रहे हैं।

इसमें लोगों से इस लिंक पर क्लिक करने और 84 दिनों का मुफ्त रिचार्ज (BJP 84 Days Free Recharge Scam) पाने के लिए कहा गया है।लेकिन, ऐसे मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर बड़ा नुकसान हो सकता है।

स्कैमर्स ऐसे लिंक के जरिए आपके स्मार्टफोन में वायरस या मैलवेयर डाल सकते हैं। यह मैलवेयर (Malware) फोन से आपके बैंकिंग विवरण (Bank Details) चुरा सकता है और आपका बैंक खाता (Bank Details) खाली कर सकता है।

ऐसे किसी भी मैसेज (Fake Message) को भूलकर भी फॉरवर्ड न करें और केन्द्र सरकार के पोर्टल (Central Government Portal) पर रिपोर्ट करें। इस तरह के मैसेज मिलें तो सावधान हो जाएं।

ये भी पढ़ें : 7th Pay Commission

भूलकर भी न करें लिंक पर क्लिक

थाना प्रभारी नारायणपुर थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार की फर्जी लिंक (Fake Link) और मैसेज को वायरल (Message Viral) करना कानूनी अपराध है। सोशल मीडिया (Social Media) में एक्टिव सदस्य किसी भी फर्जी लिंक पर क्लिक न करें।

अन्यथा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। धोखाधड़ी का शिकार (Fraud Victim) होने पर साइबर थाना (Cyber ​​Thana) में शिकायत दर्ज कराएं।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link