Gharelu Beauty Tips: बेदाग सुंदरता के ल‍िए आजमाएं यह घरेलू नुस्खें, दादी मां भी देती थी यही सलाह : Life Style


Gharelu Beauty Tips Gharelu Nuskhe in Hindi : हर कोई चाहता है कि, वह खुबसूरती दिखे पर धूल मिट्टी और गलत खानपान के कारण अक्सर Skin पर कई तरह की परेशानी होती रहती हैं. अपने Skin की छोटी-मोटी समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ लोग Gharelu Nuskhe का इस्तेमाल करना ही सही मानते हैं.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

आज भी कई पीढ़‍ियों पुराने चमकदार त्वचा (Glowing Skin) के लिए नुस्‍खे आजमाए जाते हैं. आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी को चेहरा स्वस्थ (Face Healthy) और चमकदार (Glowing Skin) बनाने के लिए इन्हीं नुक्से से जुड़ी जानकारी देंगे

Gharelu Beauty Tips Hindi Mein, घरेलू ब्‍यूटी उपाय

1. पिंपल्स पर एंटी-बैक्टीरियल प्लास्टर लगाएं

कई लोगों को चेहरे पर पिंपल्स (Pimples on Face) आने की समस्या होती है चेहरे पर पिंपल्स (Pimples on Face) आना साधारण बात है. अक्सर लोग Pimples आने के कारण परेशान होने लगते हैं.

कुछ लोग Pimples को हाथों से दबाने-पिचकाने लगते हैं. अगर इसके बजाएं, यदि आप Pimples के जगह पर Cosmetic Anti-Bacterial Plaster का इस्तेमाल करें, तो Pimples तेजी से ठीक हो सकते हैं.

2. दही से बने फेस पैक का करें इस्तेमाल

दही हमारे Skin के लिए काफी फायदेमंद होता है. पर अक्सर लोग खट्टे दही को फेंक देते है. अगर आप खट्टे दही का Face Pack बनाकर अपने Skin पर लगाएं, तो आपकी त्वचा मुलायम (Soft Skin) हो जाएगी.

इस Face Pack को बनाने के लिए 1 चम्मच नींबू का रस, 1 Tablespoon शहद को दही अपने Face पर लगाए और सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें. कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा चमकदार (Glowing Skin) और हल्दी (Skin Healthy) हो जाएगी.

3. चेहरे को साफ करने के लिए बेसन लगाएं

हमारे Skin के लिए बेसन बेहद फायदेमंद होता है. Glowing Skin चाहिए तो दही में बेसन मिलाकर अपने Skin पर लगाएं, तो आपके चेहरे की चमक (Facial Glow) बढ़ने के साथ त्वचा से

अनचाहे बाल (Unwanted Hair) भी हट सकते हैं. दही से आपको अगर किसी प्रकार की Allergies हो, तो आप गेहूं के आटे (Wheat Flour) का इस्तेमाल दूध के साथ भी कर सकते हैं.

4. ऐसे पाएं गुलाबी होंठ

अगर आपके होंठ काले हो गए है और अगर आप इससे परेशान है और उसे गुलाबी करना चाहते हैं, तो चीनी में Coffee Powder डालकर मिला लें. जब दोनों अच्छी तरह से मिल जाए,

तो इसमें जैतून या नारियल का तेल डालकर धीरे-धीरे होंठो पर लगाएं. कुछ ही हफ्तों में आपके होंठ गुलाब के पंखुड़ियों की तरह नजर आने लग जाएंगे.

5. पेट्रोलियम जेली से हटाएं ब्लैकहेड्स

अगर आप Black Heads से परेशान हैं और आप इसे हटाना चाहते हैं तो इसके लिए Petroleum Jelly बेहद फायदेमंद होता है. Petroleum Jelly का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप प्रभावित जगहों पर Petroleum Jelly को लगाएं.

अब उस जगह को प्लास्टिक रैप से 30 मिनट के लिए ढक दें. 30 मिनट बाद रूई से Black Heads को धीरे-धीरे हटाएं. कुछ ही मिनटों में आपकी Skin से Black Heads गायब हो जाएंगे.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link