Glowing Skin Tips : चेहरे पर नेचुरल ग्लो पाने के लिए करें ये 4 काम, दिखने लगेगा असर : Life Style


Glowing Skin Tips In Hindi : गर्मी में पसीना (Sweating In The Heat) और धूल-मिट्टी चेहरे की चमक (Facial Glow) को फीका कर देते हैं. लेकिन सही देखभाल (Proper Care) करके Skin Glow वापिस पाया जा सकता है और

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

इसके लिए बस 15 दिन Wait करना होगा। आज आइए जानते हैं कि 15 दिन के अंदर Glowing Skin कैसे पा सकते हैं और उसके लिए कौन-से Skin Care Tips अपनाने की जरूरत होगी. (Glowing Skin Tips In Hindi)

यहां दिए गए Glowing Skin Tips In Hindi को अपनाने से सिर्फ 15 दिनों के अंदर आपको बेहतर रिजल्ट मिल जाएगा. क्योंकि, ये Glowing Skin Tips In Hindi आपकी Skin को Repair करके स्वस्थ (Health) बनाते हैं. जैसे-

बेसन और दही फेस पैक (Gram Flour And Curd Face Pack)

बेसन और दही (Gram Flour And Curd) दोनों ही स्किन के लिए काफी बेनेफिशियल (Very Beneficial For The Skin) हैं और त्वचा को निखारने (Skin Whitening) में मदद करते हैं. आप इस Gram Flour And Curd Face Pack

को चेहरे के अलावा हाथों पर भी लगा सकते हैं. Glowing Skin देने वाले इस Gram Flour And Curd Face Pack को बनाने के लिए 5 चम्मच बेसन, 3 चम्मच दही और 1 चम्मच शङद मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाएं.

15 मिनट सूख जाने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें (Wash Face With Cold Water). आप 15 दिनों में 3 बार इस ग्लोइंग स्किन फेस पैक (Gram Flour And Curd Face Pack) का इस्तेमाल करें।

ग्लोइंग स्किन के लिए मसूर दाल (Masoor Dal For Glowing Skin)

चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए मसूर की दाल का उपयोग (Use Of Lentils To Increase The Glow Of The Face) किया जा सकता है. Glowing Skin का यह उपाय करने के लिए रातभर 2 चम्मच मसूर की दाल भिगोकर रख दें.

इसके बाद सुबह मसूर की दाल के साथ 1 चम्मच बादाम का तेल और 1 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. मसूर दाल के फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें. (Glowing Skin Tips).

आपको बताते चलें 15 दिन में ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) पाने के लिए 2-3 बार मसूर दाल फेस पैक (Masoor Dal Face Pack) लगाया जा सकता है। (Glowing Skin Tips In Hindi).

सोने से पहले करें चेहरे की मालिश (Facial Massage Before Sleeping)

मालिश करना त्वचा के लिए काफी फायदेमंद (Massage Is Very Beneficial For The Skin) होता है. क्योंकि इससे Blood Circulation तेज होता है और Skin पर Natural Glow आता है. आप 15 दिनों तक हर रात सोने से पहले चेहरे

पर तेल की मालिश जरूर करें. Face Massage करने के लिए आप शुद्ध नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. नारियल तेल आपकी Skin Cells को Repair करने और त्वचा को मुलायमनमीदार बनाने में मदद करता है।

पानी पीएं (Drink Water)

आपको बताते चलें गर्मी में स्किन को ग्लोइंग रखने का सबसे शानदार उपाय पानी है (Water Is The Best Way To Keep The Skin Glowing In Summer). आप 15 दिनों तक रोजाना 2-3 लीटर पानी पीएं और देखेंगे कि त्वचा यानि Skin पर

चमक आने लगेगी. दरअसल, पर्याप्त पानी पीने से शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और पूरा शरीर अंदर व बाहर से ग्लो करने लगता है. नॉर्मल पानी (Normal Water) के अलावा गर्मी में नारियल पानी भी पी सकते हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link