Gold Silver Price Today : सोना हुआ महंगा तो चांदी रही स्थिर; जानें आज क्या है 22 और 24 कैरेट गोल्ड का रेट? : Today Price


Gold Silver Price Today 9 December 2023 : लग्न शुरू हो चुके हैं, अगर आप सोने और चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें कि Multi Commodity Exchange पर सोने में उछाल व चांदी के भाव में स्थिरता देखी गई है। बताते चलें की ऐसे में बाजार जाने से पहले यहां एक बार Latest Gold Silver Price जरूर चेक कर लें.

आज सोना चांदी का दाम क्या है?

आपको बता दें झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 59,300 रुपए और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 62,270 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 80,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

चांदी के भाव में आज कोई बदलाव नहीं

Indian Bullion Jewelers Association के सदस्य मनीष शर्मा ने बताया कि सोने में उछाल व चांदी के भाव में स्थिरता देखी जा रही है. प्रति किलो चांदी के भाव में आज शनिवार दिन कोई बदलाव नहीं आई है. आज चांदी प्रति किलो 80,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल (शुक्रवार) शाम तक चांदी 80,000 रुपए की दर से बेची गई थी.

यह भी पढ़ें : शुरू हो रहा त्योहार और शादियों का सीजन, आप भी शुरू करें यह धांसू बिजनेस, लगाए 30 हजार और कमाएं 1 लाख

सोने के भाव 150 बढ़े

IBJA के सदस्य मनीष शर्मा ने बताया कि 22K Gold व 24K Gold प्रति 10 ग्राम के भाव में करीब 150 रुपए की बढ़ोतरी देखी गयी है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 59,150 रुपए बिका. आज शनिवार इसकी कीमत 59,300 रुपए तय की गई है।

यानी दाम में 150 रुपए की उछाल देखी गयी हैं. वहीं, शुक्रवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 62,110 रुपए के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 62,270 रुपए तय की गयी है. यानी भाव में 160 रुपए की उछाल देखी गई है।

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल

आज शनिवार दिन सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी Quantity को नजर अंदाज नहीं करें. Hallmark देखकर ही गहना खरीदें. यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत के एकमात्र एजेंसी Agency Bureau of Indian Standards (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होता है.जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोने खरीदें.





















Source link