Gold Silver Price Today 02 November 2023 : सस्ता हुआ सोना


Gold Silver Price Today 02 November 2023 : फेस्टिवल सीजन में अगर आप भी गोल्ड – सिल्वर या इसके Jewelry खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Good News है. पिछले कई दिनों की तेजी के बाद इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन Gold Silver Price में एक बार फिर गिरावाट दर्ज की गई है।

सोना चांदी की कीमतों में आई गिरावट

आपको बता दें Gold Silver Price में गिरावट के बाद खरीदारों के चेहरे पर एक बार फिर रौनक लौट आई है. बुधवार को सोना ₹358/- प्रति 10 की दर से लुढ़की तो चांदी की कीमत में ₹1181/- प्रति किलो की दर से बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बाद सोना अपने उच्चतम भाव से ₹600 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹5400 प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ता बिकने लगी है।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

आपको बताते चलें बीते बुधवार को सोना ₹358 प्रति 10 की दर से सस्ता होकर ₹61012 प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ. इससे पहले 31 अक्टूबर दिन मंगलवार को सोना ₹132 के दर से महंगा होकर ₹61012 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें : Business Ideas: मात्र 10 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये 8 शानदार बिजनेस, होगी छप्पर फाड़ कमाई

वहीं 01 अक्टूबर दिन बुधवार को चांदी ₹1181 की बड़ी गिरावट के साथ ₹71,000 के नीचे पहुंच कर ₹70984 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई. इससे पहले 31 अक्टूबर दिन मंगलवार को चांदी 234 रुपये की तेजी के साथ 72165 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

देश में आज सोना का ताजा रेट?

आपको बताते चलें बीते 01 अक्टूबर दिन बुधवार को 24K Gold सस्ता होकर 61,012 रुपये, 23K Gold 60,768 रुपये, 22K Gold वाला 55,887 रुपये, 18K Gold वाला 45,759 रुपये और 14K Gold वाला 35,692 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर Gold Silver Rate बिना टैक्स के होते हैं,

इसलिए देश भर के बाजारों में Gold Silver Price में अंतर दिखता है. इसके बाद सोना – चांदी गिरकर अपने All Time हाई रेट से और भी सस्ता हो गया है. फिलहाल गोल्ड अपने उच्चतम भाव ₹634/- प्रति 10 ग्राम और सिल्वर ₹5480/- प्रति किलो की दर से सस्ती मिल रही है।

आपको बता दें कि सोने व चांदी ने 4 मई 2023 को महंगाई का अपना सबसे उच्चतम रिकॉर्ड बनाया था. उस दिन सोने ₹61646/- प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹76464/- प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई थी.

यह भी पढ़ें : Business Tips: डिजिटल मार्केटिंग की ये सुपर ट्रिक्स से अपने बिजनेस को करें बूस्ट ! जानें तरीका

सरांश

इस आर्टिकल में आज हमने आपको विस्तार से ना केवल Gold Silver Price Today के बारे में बताया बल्कि हमने आपको वैश्विक स्तर पर व भारतीय स्तर पर सोने व चांदी के दामों मे आये उछाल के बारे में बताया ताकि आप आसानी से सोना – चांदी की खरीददारी कर सकें तथा इसका लाभ प्राप्त कर सकें एंव

लेख के अन्त में हम, आपको हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेटं करेंगे।





















Source link