Gold Silver Price Today 12th December 2023 : सोना-चांदी हुआ इतना सस्ता, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट? : Today Price


Gold Silver Price Today 12th December 2023 : आज 12 दिसंबर दिन मंगलवार को सोने-चांदी के दामों (Today Gold Silver Price) में उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है। आपको बता दें भारत में आज 10 ग्राम सोने की कीमत के दाम 57,050 रुपये है. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 62,280 रुपये प्रति 10 ग्राम है। ऐसे में कल के मुकाबले आज Gold Silver Price में गिरावट देखने को मिली है.

75 हजार के पार हुआ चांदी

आप सभी पाठकों को बता दें की भारत में आज एक किलो चांदी के दाम 75,800 रुपये हैं.  बीते दिन चांदी का दाम 72,200 रुपये प्रति किलो था. जानकारी के लिए बता दें, ऊपर बताए गए सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें GST , TCS और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से बात कर सकते हैं.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

आज क्या है सोने की कीमत?

City Name 22K Gold Price 24K Gold Price
Delhi ₹57,500/- ₹62,280/-
Lucknow ₹57,300/- ₹62,500/-
Mumbai ₹56,950/- ₹62,130/-
Agra ₹57,050/- ₹62,280/-

सोना खरीदने से पहले चेक करें लेटेस्ट रेट

आपको जानकारी के लिए बता दें कि सोना खरीदने से पहले Latest Gold Silver Price कर लेनी चाहिए. सोने चांदी का रेट जानने के लिए आप अपने शहर की दुकानों से पता कर सकते हैं. हम इस लेख में Today Gold Silver Price दिखा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Business Ideas : नौकरी के साथ करें ये पार्टटाइम बिजनेस हर महीने होगी लाखों रुपये की कमाई

सोना खरीदते समय इन चार बातों को रखें ध्यान

गोल्ड खरदीने से पहले आप गोल्ड की क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. आप सभी पाठक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, Bureau of Indian Standards (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना Bureau of Indian Standards Act के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।





















Source link