Gold Silver Price Today 22 October 2023 : सोना हुआ 60 हजार के पार, चांदी भी महंगी, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट? : Today Price


Today Gold Silver Price 22 October 2023 : देश भर में नवरात्रि शुरू होने के साथ ही Gold Silver की खरीदारी में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है. फेस्टिव सीजन में उपहार देने के लिए लोग सोने-चांदी की ज्वेलरी खरीदते हैं. जिसको देखते हुए कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बता दें आज 22 अक्टूबर दिन रविवार को सर्राफा बाजार में Today Gold Silver Price में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

आपको बता दें आज रविवार को भारत में 22 कैरेट सोने दस ग्राम सोने की कीमत 56,750 रुपये है. शनिवार को यह 56,550 रुपये था. वहीं 24K Gold Price 60,650 रुपये है. बीते दिन यह भाव 60,650 रुपये था.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

आज क्या है गोल्ड सिल्वर प्राइस?

आज रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22K Gold Price 56,750 रुपये प्रति दस ग्राम है. वहीं 24 कैरेट सोने 10 ग्राम का भाव ₹61,900 है. गाजियाबाद की बात करें तो यहां पर 22 कैरेट दस ग्राम गोल्ड ₹56,750 और 24 कैरेट सोना 60,650 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा नोएडा में 22 कैरेट गोल्ड ₹56,750 और 24 कैरेट ₹61,900 प्रति दस ग्राम है।

यह भी पढ़ें : Festive Season Business Ideas: इस दिवाली कम लागत में शुरू करें ये 5 बिज़नेस, होगी अच्छी कमाई

आज क्या है चांदी की कीमत?

आज रविवार को लखनऊ के सर्राफा बाजार में चांदी के दाम भी बदलें हैं. आज Lucknow में 1 किलो चांदी का रेट 75,300 रुपये है. बीते दिन चांदी कीमत 74,100 रुपये थी. आपको बता दें कि इन दामों में GST, TCS and Other Taxes को शामिल नहीं किया गया है।

ध्यान देने की बात यह है कि जब भी आप गोल्ड की खरीदारी करें तो वह असली है या नकली इसका पता जरूर कर लें. असली सोने पर हमेशा Hallmark होता है. यह Guarantee देता है कि सोना के गहने असली हैं।





















Source link