Gold Silver Price Today 26 October 2023 : सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट? : Today Price


Gold Silver Price Today 26 October 2023 : फेस्टिव सीजन यानि Festive Season की शुरुआत के साथ ही सोना खरीदने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा होता है। बताते चलें अगर आप भी Gold Silver खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि आज 26 अक्टूबर दिन गुरुवार सोना चांदी दोनों में तेजी देखी जा रही है।

सोना जहां आज गुरुवार को ₹61,000/- के करीब पहुंच चुका है, वहीं चांदी भी ₹72,000/- के ऊपर कारोबार कर रही है। बता दें आज गुरुवार को सोना ₹60,824/- प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है. इसके बाद इसकी कीमत में और तेजी देखी गई है।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

आज सुबह 11 बजे तक यह कल के मुकाबले 91 रुपये यानी 0.15% तेजी के साथ ₹60,917/- प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कल वायदा बाजार पर सोना ₹60,826/- प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें : शुरू हो रहा त्योहार और शादियों का सीजन, आप भी शुरू करें यह धांसू बिजनेस, लगाए 30 हजार और कमाएं 1 लाख

72,000 रुपये के पार चांदी

आपको बताते चलें गोल्ड के अलावा आज गुरुवार दिन चांदी भी तेजी के साथ कारोबार कर रही है. शुरुआती दौर में चांदी आज ₹71,799/- के स्तर पर खुली है. इसके बाद इसमें और तेजी दर्ज की गई है और यह कल के मुकाबले 222 रुपये यानी 0.31% तेजी के साथ ₹72,009 प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है. कल Multi Commodity Exchange पर चांदी ₹71,787 प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी.

आज क्या है गोल्ड-सिल्वर रेट?

City Name 24K Gold Price 1KG Silver Price
Delhi ₹62,110/- ₹75,100/-
Kolkata ₹61,960/- ₹75,100/-
Mumbai ₹61,960/- ₹75,100/-
Chennai ₹62,200/- ₹78,000/-
Patna ₹62,010/- ₹75,100/-
Jaipur ₹62,110/- ₹75,100/-
Noida ₹62,110/- ₹75,100/-
Gurugram ₹62,110/- ₹75,100/-
Ghaziabad ₹62,110/- ₹75,100/-
Lucknow ₹62,110/- ₹75,100/-
Pune ₹61,960/- ₹75,100/-

मजबूत हुआ सोना-चांदी

बताते चलें घरेलू बाजार यानि Domestic Market के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार यानि International Market में भी सोने-चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है. मेटल रिपोर्ट के अनुसार आज सोना इंटरनेशनल मार्केट में 0.4 फीसदी तेजी के साथ 1,986.79 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बना हुआ है।

वहीं आज गुरुवार को सिल्वर की बात करें तो उसकी कीमत में भी आज उछाल दर्ज किया जा रहा है और यह 0.2% तेजी के साथ 22.93 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : Business Idea: घर बैठे अपने घर की छत से करें मोटी कमाई, बिना किसी निवेश के होगी लाखों में कमाई

सरांश

इस लेख मे हमे आप सभी पाठको व युवाओं को विस्तार से ना केवल Gold Silver Price Today के बारे में बताया बल्कि हमने आपको आज की कीमतों की पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान की ताकि आप आज सोना व चांदी की खरीददारी कर सकें।

अन्त, हमे उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेंगे।





















Source link