Gold Silver Price Today 8 November 2023 : अगर आप गोल्ड सिल्वर के खरीदारी का मन बना रहे हैं तो आज 8 नवंबर दिन बुधवार आपके लिए बंपर मौका है, धनतेरस से पहले आज बुधवार को Gold Silver Price में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
सोना चांदी हुआ सस्ता
Goodreturns वेबसाइट के अनुसार, आज बुधवार को शुरुआती कारोबार में 24K Gold Price में ₹110 की गिरावट आ गयी. इसके बाद, 10 ग्राम सोना 61,360 रुपये पर बिका वहीं, 22K Gold Price में ₹100 की गिरावट देखने को मिली. इसके बाद, दस ग्राम 22K Gold Price 56250 रुपये हो गया.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
वहीं, मुंबई में दस ग्राम 24K Gold Price कोलकाता और हैदराबाद की कीमतों के बराबर ₹61,360 है। बताते चलें दिल्ली में दस ग्राम 24K Gold Price 61,510 रुपये, बेंगलुरु में ₹61,360 और चेन्नई में ₹61,850 है. वहीं, मुंबई में दस ग्राम 22K Gold Price कोलकाता और हैदराबाद के बराबर 56,250 रुपये है।
यह भी पढ़ें : Business Ideas: नौकरी के साथ करें ये पार्टटाइम बिजनेस हर महीने होगी लाखों रुपये की कमाई
आपको बताते चलें दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने 56,400 रुपये, बंगलुरु में ₹56,250 और चेन्नई में ₹56,700 पर बिक रहा है. आज बुधवार दिन चांदी की कीमत में भी ₹700 की गिरावट आई है इसके बाद एक किलोग्राम चांदी 74,500 पर बिक रहा है।
यह भी पढ़ें : Business Ideas For Students स्टूडेंट हैं तो ये 5 बिजनेस आइडिया जान लीजिए, जिंदगी बदल जाएगी
सारांश
इस आर्टिकल में हमे आप सभी पाठकों व युवाओं को विस्तार से ना केवल Gold Silver Price Today के बारे में बताया बल्कि हमने आपको आज की कीमतों की पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान की ताकि आप आज सोना व चांदी की खरीददारी कर सकें।
लास्ट में हमे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेंगे।