Golu Gupta Web Series: दिल दहला देगी OTT स्टार गोलू गुप्ता की ये 5 वेब सीरीज, इनमें से कौन सी देखी आपने : Web Series


Golu Gupta Shweta Tripathi Web Series: यदि आप Web Series देखने के शौकीन है तो आप ने Shweta Tripathi की Web Series जरूर ही देखी होगी, अगर नही देखें, तो कोई नही हम आप सभी को दिखायेंगे. क्योंकि OTT पर राज कर रहीं श्वेता त्रिपाठी की कई Web Series ने तहलका मजचाये हुये है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

वैसे अभी गदर 2 का क्रेज चल रहा है और यदि आपने गदर 2 देख ली, और अब Web Series की तलाश में है तो, हम आप सभी के लिए Five Best Web Series of Shweta Tripathi लेकर आये है. जिसका Suspense आप सभी को जरूर ही पसंद आएगा.

हम आप सभी प्रिय पाठकों को बताते हैं, ओटीटी पर राज कर रहीं Shweta Tripathi ने कई साल ईस्ट Production की दुनिया में कदम रखा, अपना Career शुरू किया. बता दें कि, उन्होंने फिल्मों में भी जबरदस्त काम किया है.

लेकिन Stardom तो उन्हें Web Series और Digital Medium से मिला. और आज हम आप सभी के लिए अपने इस लेख में आप सभो को Shweta Tripathi Top Web Series बारे में बतायेंगे जिसे आप सभी को देखनी चाहिए.

हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘ कालकूट’ में श्वेता त्रिपाठी नजर आ रही हैं. जो काफी Popular Web Series रही हैं और इस सीरीज में उनके अभिनय को बेहद पसंद किया गया है. बता दें कि, श्वेता त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत Production Assistant और Associate Director के रूप में की थी.

एक्टर की दुनिया में उन्होंने Vicky Kaushal Starrer ‘ मसान’ से कदम रखा. और अब Shweta Tripathi ‘मिर्जापुर’ की गोलू गुप्ता पूरे Bollywood में मशहूर हो गईं. यहां तक ​​कि अब लोग Shweta Tripathi को असल जिंदगी में गोलू गुप्ता के नाम से ही जानते हैं.

Shweta Tripathi Web Series

बता दें, ओटीटी की दुनिया की स्टार बन चुकीं श्वेता त्रिपाठी ने कई सारी Superhit Web Series में काम किया है और अपनी पहचान बनाई है. और इसलिए हम आप सभी को Shweta Tripathi की कुछ चुनिंदा Web Series के बारे में

बता रहे हैं जो Hit हुआ है. जिसमें आप देख सकते हैं और ये दावा है कि, Shweta Tripathi आपके दिल में चाहत. बता दें कि, श्वेता त्रिपाठी ने कई वेब सीरीज में काम किया है, लेकिन ‘ बच्चे’ की गोलू गुप्ता की जोड़ी उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रही.

सबसे पहले हम आप सभी से Shweta Tripathi की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज मिर्ज़ापुर के बारे में बात करते हैं. बता दें कि, इस वेब सीरीज में श्वेता त्रिपाठी ने गोलू गुप्ता का किरदार निभाया था। यह आप सभी बड़ी आसानी से इसे

Amazon Prime Video पर देख सकते है. इसमे Pankaj Tripathi, Divyendu Sharma, Ali Fazal, Vikrant Massey, Shriya Pilgaonkar, Rasika Duggal और Kulbhushan Kharbanda जैसे

दिग्गज एक्टर्स ने किया काम. बता दें कि, ये वेब सीरीज 2018 में टेलीकास्ट की गई थी. ‘मिर्जापुर’ का दूसरा Season भी आ चुका है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया है और जल्द ही तीसरा Season भी आएगा.

कालकूट- Top Web Series

बता दें कि, ‘कालकूट’ Top Popular Web Series List में शामिल है. और ही ये Series 27July को Jio Cinema पर Stream की गई है. इसमें प्रसिद्ध अभिनेता विजय वर्मा जी ने काम किया है. कालकूट’ में Shweta Tripathi ने पारुल चौधरी का किरदार निभाया है। इस Web Series में Shweta Tripathi ने शुरुआती तौर पर Acid Attack जीरो का किरदार निभाया है. वहीं विजय वर्मा जी ने जांच अधिकारी के रोल में हैं.

एस्केप लाइव- Web Series

हम आप सभी को बता दें कि, श्वेता त्रिपल ने ‘एस्केप लाइव’ Web Series ने काफी लोकप्रियता हासिल की है क्योंकि उनके अभिनय ने हर किसी को प्रभावित किया है. 20 May को Disney Plus Hotstar पर रिलीज हुई थी. इस Social Thriller को आप बड़ी आसानी से देख सकते हैं.

ये काली काली आंखें

बता दें कि Shweta Tripathi ‘ये काली-काली आंखें’ सीरीज में जहां नजर आ रही हैं वहीं इस सीरीज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. साल 2022 में Netflix पर Release हुई थी.

और आप सभी इस अपराध की काली दुनिया की कहानी में इश्क और धोखे की Series बड़ी आसानी से Netflix पर देख सकते हैं. इसमें रिश्तो राज भसीन, बृजेन्द्र काला, सौरभ शुक्ला और अनंत जोशी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं.

लाखों में एक – Best Web Series

दावा है कि, ‘लाखों में एक’ Web Series आपको बेहद पसंद आएगी क्योंकि ये Series भारतीय Education System की चुनौतियों का पता लगती है. और इनके सामने डटकर खड़ी है.

वहीं श्वेता त्रिपाठी अहम भूमिका में नज़र आ रही हैं, जिसमें उनकी दमदार Performance शामिल है. उनका अभिनय डॉ. श्रेया नाम की लड़की का था, और आप इसे Prime Video पर आसानी से देख सकते हैं.



Source link