Hair Care Tips : लम्बे बालों की चाहत नहीं हो रही पूरी! तो अपनाए ये टिप्स, कमर तक लंबे और घने होंगे बाल : Life Style


Hair Care Tips : खूबसूरत चेहरे (Beautiful Faces) के साथ-साथ लंबे घने बाल हमारी खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं। हर लड़की की चाहत होती है कि, उसके बाल शाइनी, मुलायम, लम्बे और घने हो। वहीं, कुछ लड़कियां तो लम्बे बाल पाने के लिए

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

Hair Extension, Chemical Products और Hair Treatment पर पैसा भी खर्च करती हैं लेकिन उनके बाल लम्बे नहीं होते और तो और ऐसे Chemical Treatments के कारण बालों गलत प्रभाव पड़ता है और बाल खराब होने लगते हैं

ऐसे में हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे घरेलू हेयर टिप्स (Homemade Hair Tips) के बारे में बताएंगे जिसे अपनाकर आपके बाल लम्बे, घने और चमकदार होंगे। आइए जानते हैं इस बारे मे।

नारियल का तेल

नारियल का तेल (Coconut Oil) लंबे समय से बालों की देखभाल के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। नारियल का तेल (Coconut Oil) बालों को मज़बूत, लम्बा, घना और चमकदार भी बनाता है। अगर आपके भी कर लंबे बाल (Long hair) पाने की है तो आप रोज़ाना बालों में नारियल के तेल की मालिश कर सकते हैं

नींबू का रस

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए नींबू के रस (Lemon Juice) काफी फायदेमंद होता हैं। नींबू के रस (Lemon Juice) को आप सीधे Hair Scalp पर लगा सकते हैं। इसके अलावा आप सरसों या नारियल के तेल में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बालों में होने वाले Dandruff की परेशानी भी दूर होती है

अंडा

Hair Growth और Hair Care के लिए आप अंडे का इस्तेमाल कर सकते है। बालों की चमक (Hair Shine) और Softness को बढ़ाने के लिए आप अंडे में दो चम्मच Olive Oil मिलाकर इसका घोल बना लें, फिर इससे अपनी Scalp की मालिश करें। ऐसा आप हफ्ते में दो बार करें. जल्द ही इसका असर आपको देखने को मिलेगा

प्याज का रस

प्याज रसोईघर में आसानी से मिल जाता है और यह बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। प्याज को पीसकर आप इसके रस को बालों में लगा सकते हैं। इससे आपकी Hair Growth अच्छी होगी और बालों में मज़बूती भी आ जाएगी।

आंवला डाइट

Hair Care सिर्फ बालों में कुछ चीजे लगाने से ही नहीं होती, इसके लिए आपको अपनी Diet का भी खास ध्यान रखना चाहिए। Hair Growth के लिए आप अपनी Diet में आंवले को शामिल कर लें। आप इसे कच्चा या इसका मुरब्बा, आचार बनाकर भी खा सकते हैं। इससे बाल अंदर से मजबूत होंगे और बालों में कालापन और बेशुमार शाइन भी आ जाएगी

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link