Hair Mask: झड़ते बालों को रोकने के लिए रसोई में पड़ी इन चीजों का करें इस्तेमाल…: Life Style


Hair Mask: आजकल बालों का झड़ना एक ऐसी समस्या बन गई है जिससे काफी लोग परेशान रहते हैं। लगातार बाल झड़ते रहें तो गंजेपन का कारण बनते देर नहीं लगते. कई बार लगातार बालों के झड़ने (Hair Fall) से सिर पर बालों से ज्यादा स्कैल्प नजर आने लगती है। ऐसे में समय रहते बालों का झड़ना रोकना जरूरी होता है।

बालों के झड़ने की वजह हार्मोन इंबैलेंस, तनाव, जेनेटिक्स, मौसम में बदलाव, हीट डैमेज और पोषण की कमी भी होती है। आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे Hair Mask के बारे में बताएंगे जो बालों का झड़ना कम करने में

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

काफी अच्छा असर दिखा सकते हैं। आप इन Hair Mask को अपने घर पर ही आसानी से बना सकते है। इनसे बालों का झड़ना तो कम होता ही है, साथ ही बाल पहले से ज्यादा घने और मुलायम नजर आते हैं।

Hair Mask To Stop Hair Fall

शहद का हेयर मास्क
इस Hair Mask को बनाने के लिए एक चम्मच एलोवेरा जैल में एक चम्मच भरकर शहद मिलाएं। इन दोनों चीजों को मिलाकर सिर पर अच्छी तरह लगा लें। एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर इस Hair Mask को बालों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धो लें। हफ्ते में एक बार आप इस हेयर मास्क को बालों पर लगाएं।

यह भी पढ़ें: Bihar Lok Sabha Election2024: बिहार के 40 सीटों पर सात चरणों में मतदान, जिलानुसार वोट डेट लिस्ट देखे

प्याज का हेयर मास्क

प्याज के आयुर्वेदिक गुणों के कारण इसे बालों के लिए अच्छा माना जाता हैं। प्याज को घिसकर उसका रस निकाल लें। इस रस को अपने पूरे बालों की जड़ों से सिरों पर अच्छी तरह लगा लें और कम से कम एक घंटा रखें और धोकर हटा लें। हफ्ते में 2 से 3 बार इस तरह प्याज को अपने बिलों पर लगाने से बाल का झड़ना कम होता है। प्याज के रस (Onion Juice) के गुण हेयर ग्रोथ में भी असरदार होते हैं।

अंडे का हेयर मास्क

बालों को मजबूती के लिए प्रोटीन की काफी जरूरत होती है और यह प्रोटीन अंडे से मिलता है। अंडे का हेयर मास्क (Egg Hair Mask) बालों को भरपूर पोषण देता है। इस Egg Hair Mask को बनाने के लिए एक अंडा लें और

उसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लें। इस मिश्रण को अपने पूरे बालों पर लगाने के बाद आधे घंटा छोड़ दें। इसके बाद सिर धोकर साफ कर लें। इस हेयर मास्क को रेगुलर लगाने से बालों का झड़ना कम हो जाता है।

Hair Mask: मेथी का हेयर मास्क

मेथी के पीले दाने का हेयर मास्क बालों का झड़ना कम करता है। इस हेयर मास्क बनाने के लिए मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) लेकर रातभर भिगोने रख दें। अगली सुबह इन दानों को पीसकर पेस्ट बनाएं। मेथी के दानों का हेयर मास्क सिर पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धोकर साफ कर लें। इसमें करी पत्ते मिलाकर भी हेयर मास्क बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Direct Train to Nepal : नेपाल की पहली सीधी ट्रेन को मिली हरी झंडी, अयोध्या से जनकपुर तक चलेगी



Source link