Home Loan Insurance : होम लोन लेने वाले जरूर कराए ये बीमा! नहीं होगी….


Home Loan Insurance : आजकल इस बढ़ती मंहगाई में पैसे ना होने के कारण जादातर लोग अपना घर लेने के लिए होम लोन (Home Loan) लेते हैं। अगर ऋण लेने के कुछ वर्षों के बाद ऋण लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार वालों को बकाया ऋण चुकाना पड़ता है.

यदि परिवार ऋण चुकाने में सक्षम नहीं है तो उसे अपने संपत्ति से हाथ धोना पड़ सकता है. ऐसे में होम लोन इंश्योरेंस (Home Loan Insurance) ‘संकटमोचक’ बनकर परिवार की सहायता करता है. आज के अपने इस लेख में हम आप सभी को बताएंगे कि होम लोन इंश्योरेंस क्यों लेना चाहिए.

What is Home Loan Insurance?

हम आपको बता दें, होम लोन इंश्योरेंस (Home Loan Insurance) आपके द्वारा लिए गए होम लोन के लिए एक सुरक्षा कवच कि तरह काम करता है. जब भी आप किसी बैंक में होम लोन के लिए जाते हैं, तो हर बैंक आपको होम लोन बीमा प्रदान करता है.

इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. क्योंकि अगर होम लोन लेने के कुछ दिनों बाद किसी भी कारणवश लोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उस स्थिति में सभी बकाया क़िस्त की भरपाई होम लोन इंश्योरेंस (Home Loan Insurance) से हो जाएगा और परिवार पर भी कोई बोझ नहीं पड़ेगा और उनके लिए आपका घर हमेशा के लिए हो जाएगा.

होम लोन इंश्योरेंस के लाभ

अगर आपने ने होम लोन इंश्योरेंस लिया हुआ है और संयोगवश किसी दुर्घटना में आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार पर लोन चुकाने का दबाव नहीं पड़ेगा. लोन डिफॉल्ट की कोई चिंता नहीं होती क्योंकि ये जिम्मेदारी आपकी बीमा कंपनी (Insurance company) की हो जाती है. ऐसे में आपका घर सुरक्षित रहता है और होम लोन देने वाला बैंक आपके घर पर अधिकार जता सकता, क्योंकि होम लोन इंश्योरेंस (Home Loan Insurance) रहने पर लोन डिफॉल्ट होता ही नहीं है.

ईएमआई का भी है विकल्प

हम आपको बता दें, होम लोन इंश्योरेंस की प्रीमियम कुल ऋण राशि का 2 से 3 प्रतिशत होता है. अगर आप चाहें तो होम लोन लेते समय ही बीमा का पैसा एक साथ जमा कर सकते हैं, या बीमा के पैसे की ईएमआई भी बनवा सकते हैं. ऐसे में जिस तरह आपके होम लोन की ईएमआई कटती है, ठीक उसी तरह आपके होम लोन इंश्योरेंस की भी मासिक किस्त (Monthly Installment) कटती रहेगी. बीमा की राशि ज्यादा नहीं होती है इसलिए होम लोन लेते समय होम लोन इंश्योरेंस जरूर कराएं.

Home Loan Insurance : होम लोन इंश्योरेंस क्यों लेना चाहिए ?

  • होम लोन इंश्योरेंस (Home Loan Insurance) आपकी निवेशित राशि की सुरक्षा करता है. उदाहरण के लिए अगर किसी प्रकार की दुर्घटना या मृत्यु हो जाती है तो भी आपके द्वारा लिया गया होम लोन समय पर चुकाया जाएगा.
  • आपको केवल एक बार ही प्रीमियम का भरना होगा. अगर आपको प्रीमियम ज्यादा लगें तो आप ईएमआई के जरिए भी प्रीमियम का भुगतान कर सकता है.
  • यह आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी के तहत कर लाभ भी प्रदान करता है. अगर आप ईएमआई से प्रीमियम का भुगतान करते हैं, तो आपको कोई कर लाभ नहीं मिलता है. इसका मतलब यह है कि, अगर आप टैक्स का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
  • आपको बता दें आपको सभी लोन पर होम लोन बीमा का लाभ मिलता है.
  • इस बीमा में आपको ऐड-ऑन (Add on) की सुविधा भी मिलती है. इस सुविधा से आप अपने बीमा को और मजबूत कर सकते हैं. यह बीमा किसी गंभीर बीमारी या दुसरे स्थिति में भी काम आ सकता है.
  • गृह ऋण बीमा ऋण धारक (Home Loan Insurance Loan Holder) के साथ-साथ उसके परिवार की सुरक्षा में सहायता करता है. इस बीमा के बाद लोन चुकाने में कोई टेंशन नहीं रहती है.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link