IAS अफसर बनना चाहता था ये बच्चा, किस्मत ले आई फिल्मों में, आज इनके बिना नहीं चलती सलमान-आलिया-कैटरीना की फिल्म, पहचाना कौन? : Success Story


आज हम आप सभी को बता दे कि, नीचे फोटो में दिख रहा ये छोटा सा बच्चा सुरों का बादशाह है। और आज बॉलीवुड का जाना माना नाम है। सुर भी ऐसे, जिन्हें सुनकर युवाओं की दिल की धड़कन बढ़ जाती है। इस बच्चे ने यह कभी नहीं सोचा था कि,

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

यह एक दिन फिल्मों में और Private Album में Music का मिजाज ही बदल कर रख देगा। बचपन से सपना तो बस इतना ही देखा था कि, किसी अफसर की तरह Files के बीच डूब कर System का हिस्सा बने।

पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। किस्मत चाहती थी कि, नीरस फाइलों की जगह Exciting सुरो में उलझें और करोड़ों Fans के दिलों पर राज करें।आप अगर इस बच्चे को नहीं पहचान पाए तो हम आप सभी को बता दे कि,

ये बच्चा बॉलीवुड का मशहूर रैपर (Famous Rapper of Bollywood) बादशाह हैं। जिनके Rap Songs के बिना अधिकांश फिल्में अधूरी होती हैं। बादशाह के Rap Songs Private Album से Social Media पर भी धमाल मचाते हैं।

लेकिन हम आप सभी को बता दें बादशाह बचपन से अपने इस Tallent से अनजान थे. बचपन से उनकी इच्छा थी IAS officer बनने की आपने इस सपने को पूरा करने के लिए वह जी तोड़ मेहनत भी करते थे। पढ़ाई लिखाई में भी बादशाह हमेशा अव्वल ही रहे।

स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो पंजाब के College of Engineering से Mechanical Engineering की पढ़ाई भी शुरू कर चुके थे। पर उनका मन धीरे धीरे बदलने लगा और आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया से बदलकर अपना नाम बादशाह रख लिया और Rap Songs गाने लगे

आज बादशाह अपने करियर के उस मुकाम पर है जहां वो हर बड़े सितारे के साथ काम कर रहे हैं। किसी भी बड़े स्टार की फिल्म हो बादशाह के गाने के बगैर अधूरी लगती है। बादशाह की पहचान फिल्म ‘खूबसूरत’ के गाने ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है

बनना शुरू हुई थी। उसके बाद आलिया भट्ट के लिए ‘लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल’ हो या सलमान खान का ‘बेबी को बेस पसंद है‘ गाना हो या कैटरीना कैफ का ‘काला चश्मा‘. सब सितारों के साथ बादशाह की जुगलबंदी हिट रही है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link