IIT Bombay Vacancy 2024 : प्रशासनिक अधीक्षक पदों के लिए निकली वैकेंसी, इस तारीख से पहले करें अप्लाई


IIT Bombay Vacancy 2024 Apply Online : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology – IIT, Bombay) ने प्रशासनिक अधीक्षक भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन (IIT Bombay Administrative Superintendent Recruitment 2024 Notification) जारी कर दिया है। आईआईटी, बॉम्बे के द्वारा प्रशासनिक अधीक्षक के कुल 17 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 08 मई से 07 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

IIT Bombay Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization Indian Institute of Technology – IIT, Bombay
Article Name IIT Bombay Vacancy 2024
Category Latest Govt Jobs
Post Name Administrative Superintendent Posts
Total Vacancy 17 Vacancies
Maximum Age Limit (As on 07/06/2024) 37 Years
Mode of Apply Online
Start Date 08 May, 2024
Last Date 07 June, 2024
Mode of Selection Written Test and
Document Verification &
Medical Examination
Application Fees Rs. 50/-
Mode of Payment Online
Salary Pay Level 6 (35400-112400)/ Pay Level 7 (44900-142400)
Job Location IIT, Bombay
Official Website https://www.iitb.ac.in/

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : BECIL Jobs 2024

IIT Bombay Vacancy Details

Category Vacancy
UR 10
ST 01
OBC 04
EWS 02
Total 17 Vacancies

IIT Bombay Eligibility Criteria

Post Name Qualification Experience
Administrative Superintendent Posts Bachelor’s degree in appropriate discipline with relevant experience of four years after the qualifying degree. For applicants with Master’s degree, normal duration of Master’s programme would be counted towards the experience.

IIT Bombay Required Documents

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट,
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट,
  • अन्य प्रमाणपत्र,
  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो,
  • हस्ताक्षर,
  • सक्रिय मोबाइल नंबर,
  • सक्रिय ईमेल आईडी,
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : Utkarsh Small Finance Bank Vacancy 2024

IIT Bombay Online Apply Process

  • आईआईटी बॉम्बे प्रशासनिक अधीक्षक भर्ती 2024 (IIT Bombay Administrative Superintendent Recruitment 2024) के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट (agnipathvayu.cdac.in) पर जाना होगा।
  • होम पेज पर सर्च (Search) करने के बाद आपको आईआईटी बॉम्बे प्रशासनिक अधीक्षक भर्ती 2024 अधिसूचना लिंक (IIT Bombay Administrative Superintendent Recruitment 2024 Notification ) डाउनलोड लिंक दिखाई देगा।
  • उसे वहां से डाउनलोड करके पूरा पढ़ लें ताकि आपको पात्रता (Eligibility Criteria) और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online applying procedure) की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके।
  • उसी ऑफिशियल पेज (Official Page) या इस लेख के इसी पेज पर नीचे उपलब्ध “Online Apply ” link (will be available on 22/05/2024) को क्लिक करें अपने ईमेल आईडी (Email Id) और मोबाइल नंबर (Mobile Number) का प्रयोग करते हुए रजिस्ट्रेशन (Registration) करें।
  • इसके बाद लॉगिन (Login) करके ऑनलाइन आवेदन (Online Application) को सही एवं सावधानीपूर्वक भरें (Correctly & Carefully Fill Up) करें।
  • आवश्यक दस्तावेज (Required Documents), फोटो (Photo) और हस्ताक्षर (Signature) को scan करके upload करें।
  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें (Pay Application Fee through Online mode).
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Online Application Form) को फाइनल सबमिट (Final Submit) करके प्रिंट आउट (Print out) प्राप्त कर लें।



Source link