IND vs PAK T20 World Cup : 9 जून को भारत-पाक मैच, मैच से पहले इसे लेकर हो रहा बवाल


IND vs PAK T20 World Cup: 9 जून को टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. दोनों चिर प्रतिद्वंदियों का यह मैच न्यूयॉर्क में स्थित नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दरअसल, टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) का पहला मैच यूएसए में खेला गया है,

तब से ही ड्रॉप इन पिच को लेकर मामला गर्म हो गया है‌ खासकर न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में जब भारत और पाकिस्तान का मैच (IND vs PAK T20 World Cup) होने वाला है, 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. इससे पहले इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को मात्र 77 रन पर समेट दिया था.

हम आपको बता दें कि, जब कोई भी टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में 100 रन का आंकड़ा नहीं छू पा रही है, तो बवाल मचना स्वाभाविक है. ‘ड्रॉप इन’ (Drop In) नाम से ही यह पता चलता है कि, न्यूयॉर्क की नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम एक ऐसी पिच है जिसे एक जगह तैयार करके किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सके. इस तरह की पिच को टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद दूसरी जगह भी ले जाया जा सकता है.

विशेषकर, न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम में लगी यह पिच ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड में तैयार हुई थी. इन पिचों को बनाने के लिए किसी बनावटी पदार्थ का इस्तेमाल नहीं होता, ये पूरी तरह प्राकृतिक संसाधनों से युक्त होती हैं. यूएसए में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के मैच विवादों में रहे हैं. फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड मैदान पर अभी एक भी मैच नहीं हुआ है, वहीं टेक्सास के ग्रैंड प्रेयेर स्टेडियम को मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं.

यह भी पढ़ें : बिहार में 45 हजार पदों पर होगी बंपर बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ऐलान

लेकिन न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम (Nassau Stadium) से फैंस ही नहीं बल्कि एक्सपर्ट्स भी निराश है. नसाउ स्टेडियम में गेंद काफी ज्यादा मूवमेंट कर रही है, जिस कारण पहली पारी में 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पा रहा है.

अभी तक इस मैदान पर 100 रन नहीं बने हैं

हम आपको बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अभी तक न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में 2 मैच खेले गए हैं. पहला मैच 3 जून को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया. उस मैच में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 77 के स्कोर पर सिमट गई थी.

वहीं 5 जून को भारत बनाम आयरलैंड मैच नसाउ स्टेडियम में हुआ था. इस बार आयरलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. भारत अभी टी20 फॉर्मेट (T20 Format) में दुनिया की नंबर-1 टीम है, उसे भी 97 रन का स्कोर चेज़ करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: क्या इन्टरनेट पर नहीं है आपके जमीन की जानकारी तो फटाफट करें ये काम

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link