Indian Navy MR Musician Recruitment 2024 : 10वीं पास एमआर म्यूजिशियन भर्ती के लिए आवेदन शुरू


जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Indian Navy MR Musician Recruitment 2024 : भारतीय नौसेना (Join Indian Navy) ने एमआर अग्निवीर म्यूजिशियन भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन (Indian Navy MR Musician Recruitment 2024 Notification) जारी कर दिया है। इंडियन नेवी के द्वारा एमआर अग्निवीर म्यूजिशियन के कुल *** पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 01 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन (Indian Navy MR Musician Online Apply) कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

10वीं, 12वीं या स्नातक की डिग्री पर सरकारी नौकरी से सम्बंधित कोई भी न्यूज़ न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

Indian Navy MR Musician Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization Join Indian Navy
Article Name Indian Navy MR Musician Vacancy 2024
Category Latest Govt Jobs
Post Name MR Agniveer Musician Posts
Total Vacancy *** Vacancies
Required Age Limit Between 01 November 2003 to 30 April 2007
Mode of Apply Online
Start Date 01 July 2024
Last Date 11 July 2024
Mode of Selection Stage I -Shortlisting or 
Stage II – ‘PFT, Music Screening Test and Recruitment Medical Examination
Stage I Exam Date August 2024
Application Fees Rs. 0/-
Mode of Payment Online
Official Website https://www.joinindiannavy.gov.in/

यह भी पढ़ें : Bihar SHS CHO Vacancy 2024

Indian Navy MR Musician Recruitment 2024 Vacancy Details

Category Vacancy
UR ***
SC ***
ST ***
OBC ***
EWS ***
Total *** Vacancies

Indian Navy MR Musician Recruitment 2024 Eligibility Criteria

Post Name Required Qualification
MR Agniveer Musician ● भारतीय नौसेना एमआर संगीतकार भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) पास होना जरूरी है।
● इसके साथ ही उम्मीदवार के पास संगीत संबंधी योग्यता, तय वाद्य यंत्रो पर प्रवीणता, संगीत अनुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए। 

Indian Navy MR Musician Recruitment 2024 Required Documents

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट (10th Class Marksheet),
  • अन्य प्रमाणपत्र (Other Certificate)
  • आवेदक का आधार कार्ड (Applicants Aadhaar Card),
  • पैन कार्ड (PAN Card),
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate),
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo),
  • हस्ताक्षर (Signature),
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (Active Mobile Number),
  • सक्रिय ईमेल आईडी (Active Email ID),
  • अन्य कोई दस्तावेज (Other Documents), जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : Bihar Mukhymantri Shram Shakti Yojana 2024

Indian Navy MR Musician Recruitment 2024 Online Apply Process

  • इंडियन नेवी एमआर म्यूजिशियन भर्ती 2024 (Indian Navy MR Musician Vacancy 2024) के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.joinindiannavy.gov.in/) पर जाना होगा।
Indian navy mr musician recruitment 2024
  • होम पेज पर सर्च (Search) करने के बाद आपको इंडियन नेवी एमआर म्यूजिशियन भर्ती 2024 अधिसूचना लिंक (Indian Navy MR Musician Recruitment 2024 Notification ) डाउनलोड लिंक दिखाई देगा।
  • उसे वहां से डाउनलोड करके पूरा पढ़ लें ताकि आपको पात्रता (Eligibility Criteria) और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online applying procedure) की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके।
Indian navy mr musician recruitment 2024
  • उसी ऑफिशियल पेज (Official Page) या इस लेख के इसी पेज पर नीचे उपलब्ध ऑनलाइन अप्लाई (Online Apply) लिंक को क्लिक करें।
Screenshot 2024 0701 105108
Indian navy mr musician recruitment 2024 : 10वीं पास एमआर म्यूजिशियन भर्ती के लिए आवेदन शुरू
  • अपने ईमेल आईडी (Email Id) और मोबाइल नंबर (Mobile Number) का प्रयोग करते हुए रजिस्ट्रेशन (Registration) करें।
  • इसके बाद लॉगिन (Login) करके ऑनलाइन आवेदन (Online Application) को सही एवं सावधानीपूर्वक भरें (Correctly & Carefully Fill Up) करें।
  • आवश्यक दस्तावेज (Required Documents), फोटो (Photo) और हस्ताक्षर (Signature) को scan करके upload करें।
  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें (Pay Application Fee through Online mode).
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Online Application Form) को फाइनल सबमिट (Final Submit) करके प्रिंट आउट (Print out) प्राप्त कर लें।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link