iPhone को टक्कर देने सैमसंग ने लांच किया S25 Ultra 5G फोन, 200MP कैमरा, जानें फीचर्स और कीमत : Technology


Samsung Galaxy S25 Ultra 5G Price : क्या आप नई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको यह बता दे की अभी भारत में दुर्गा पूजा दिवाली के अवसर पर Mobile Industry से संबंधित सभी कंपनियों के द्वारा New 5G Smartphone Launch किया जा रहा है और काफी ज्यादा छूट भी दी जा रही हैं.

आज हम आप सभी को जाने-माने मोबाइल इंडस्ट्री Samsung के द्वारा बहुत ही शानदार मोबाइल लांच की गई है जिसका लुक सभी स्मार्टफोन से एकदम से अलग है. तो आज Samsung Galaxy S25 Ultra Review के बारे में बताएंगे, और इस पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है इसकी जानकारी भी आगे देंगे.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

Samsung Galaxy S25 Ultra 5G Specifications in Hindi

सैमसंग द्वारा लांच Samsung Galaxy S25 Ultra Premium Phone है. इसका लेटेस्ट फीचर्स के बारे में अपडेट नीचे दिया जा रहा है अभी तक इतिहास में सैमसंग का सबसे खास फोन इसे माना जा रहा है, और लोगों के द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है तो आइए इसके Specifications के बारे में जानते हैं –

Samsung Galaxy s25 Ultra Processor :- यदि बात करें Samsung Galaxy s25 Ultra में लगे प्रोसेसर की तो इसमें Samsung Exynos 2200 मिलेगा और इस मोबाइल फोन में Operating System Android v13 के साथ आ रहा है. CPU की बात करें तो इसमें Octa Core (2.8 GHz, Single core, Cortex X2 + 2.52 GHz, Tri core, Cortex A710 + 1.82 GHz, Quad core, Cortex A510)

Samsung Galaxy s25 Ultra 5G: ऑल फीचर्स डीटेल्स

अब बारी-बारी से इस मोबाइल फोन के डिस्प्ले, कैमरा, बैट्री, RAM साथ ही ROM के साथ-साथ नेटवर्क टाइप के बारे में बात करेंगे, क्योकि यह काफी महत्वपूर्ण बिंदु है इसे पढ़कर समझकर ही इस मोबाइल फोन को खरीदने के बारे में आप सोचें.

Samsung Galaxy s25 Ultra Display Features – जब बात हो रहा है सैमसंग कंपनी के मोबाइल फोन की तो इसका Display आपको Full HD 4K मिलेगा, डिस्प्ले का प्रकार OLED मिलेगा, बताते चले कि इस मोबाइल फोन के डिस्प्ले का साइज काफी बड़ा है जो 6.92 inches (17.58 cm) मिलेगा. Samsung Galaxy s25 Ultra Display Resolution 1080X2400 Pixel के साथ-साथ इसकी डेंसिटी 380ppi हैं. अगर टच स्क्रीन की बात करें तो इसमें काफी स्मूथ काम करता है आप तो जान ही रहें है सैमसंग कंपनी अपने स्मार्टफोन के टच स्क्रीन और डिस्प्ले के नाम से ही फेमस है.

Samsung Galaxy s25 Ultra Camera Features – सैमसंग कंपनी कैमरा के मामले में iPhone को टक्कर देती है. बहुत सारे कंपनियां अपने स्मार्टफोन में कैमरा का मेगापिक्सल बढ़ा देती है लेकिन सैमसंग एक लिमिट में कैमरा देती है. Samsung Galaxy s25 Ultra Primary Camera 200MP + 16MP + 12MP 5MP साथ आ रहा है और इसकी फ्रंट कैमरा 64MP मिलेगा. बता दें कि इस स्मार्टफोन में कैमरा काफी तगड़ा दी गई है जिससे वीडियो रिकॉर्डिंग और पिक्चर की क्वालिटी काफी HD क्वालिटी के आते हैं.

Samsung Galaxy s25 Ultra RAM & ROM Features – इस मोबाइल फोन में RAM 12GB मिलेगा और इंटरनल स्टोरेज मतलब ROM 256GB के मिलेगा. इस स्मार्टफोन में आप चाहे तो 512GB इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं.

Samsung Galaxy s25 Ultra Battery and Charger – इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5100 mAh की Powerful Li-Polymer Battery दी गई है. उसी के साथ इसमें Fast Charging USB C Type का दिया गया हैं. यदि चार्जिंग पावर की बात करें तो इसमें 90 Wat का पावर मिलेगा, यह 25 से 30 मिनट के अंदर फुल चार्ज हो जाएगा.

Note :- इस स्मार्टफोन में 2G, 3G, 4G के साथ-साथ 5G का नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा और नैनो डबल सिम के साथ यह यह स्मार्टफोन आएगा.

Samsung Galaxy s25 Ultra 5G Launch Date in India

बताते चले कि स्मार्टफोन अभी भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है, हालांकि यह लगभग फिक्स हो चुका है कि 1 दिसंबर 2023 को यह स्मार्टफोन लांच किया जाएगा. 97,990 रुपये इसकी शुरुआती कीमत बताया गया हैं. लॉन्च के बाद Samsung के द्वारा इस स्मार्टफोन पर कितना छूट दिया जाएगा इसकी जानकारी की पुष्टि अभी नहीं की गई हैं.

Samsung Galaxy s25 Ultra 5G EMI Down Payment in India

इस स्मार्टफोन को आप डाउन पेमेंट के माध्यम से खरीदना चाहते हैं तो मोबाइल की जितनी कीमत है उसका 35% जमा करके आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. करीब 3 महीने से लेकर 24 महीने तक की डाउन पेमेंट करवा सकते हैं.

Disclaimer : फ्लिपकार्ट पर दिए गए Bank Offer, Exchange Offer तथा Discount Offer के आधार पर इस लेख को तैयार की गई है. यदि आप Samsung Galaxy s25 Ultra 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप इसके प्राइस को एक बार अवश्य देखें. और किसी भी स्मार्टफोन या फिर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करें, उसके बाद ही आप सामान को खरीदें ताकि आपको भविष्य में पछताना न पड़े.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link