iPhone 16 सीरीज में दिखेगा बड़ा बदलाव, आ गया फोन का फाइनल फोटो….. : Technology


iPhone 16: दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोनों में से एक, ऐपल हर साल एक नई आईफोन सीरीज लॉन्च (New iphone Series Launched) करता है. पिछले साल सितंबर के महीने में ही कंपनी ने iPhone 15 सीरीज लॉन्च किया था. ऐपल ने iPhone 15 सीरीज में USB Type C और टाइटेनियम बॉडी जैसे कई बड़े बदलाव किए थे.

जो ग्राहकों को काफी पसंद भी आया था. iPhone 15 सीरीज को आए अभी कुछ ही महीने बीते थे कि, अब iPhone 16 सीरीज को लेकर लीक्स सामने आने लगी हैं. अब iPhone 16 के कैमरे को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

हाल ही में पता चला था कि आईफोन 16 में एक स्पेशल कैप्चर बटन दिया जाएगा। इससे आईफोन यूजर्स क्विकली फोटोज क्लिक कर पाएंगे. अब इसके कैमरा डिजाइन को लेकर खुलासा हुआ है. सोशल मीडिया एक्स में एक यूजर ने आईफोन 16 में मिलने वाले कैमरा डिजाइन के बारे में जानकारी दी है.

अब इतना सब सुनकर आईफोन के चाहने वालों में उत्साह बढ़ गया है. लोग बेसब्री से आईफोन 16 का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो इस साल सितंबर महीने में Apple iphone 16 लांच करने वाला है. आपको बता दें एप्पल आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, और आईफोन 16 प्रो मैक्स के अलग-अलग वेरिएंट लॉन्च करेगा.

यह भी पढ़ें: Bihar B.Ed Online Form 2024 : बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

लॉन्च से पहले ही आईफोन 16 सीरीज iphone के चाहने वालों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. कई X यूजर्स ने आईफोन 16 के मॉडल को लेकर अपने – अपने विचार व्यक्त किए हैं. उनमें से कुछ का कहना है कि, iphone 16 और आईफोन 16 प्लस के कैमरा लेआउट में बदलाव देखने को मिल सकता है.

कहां जा रहा है कि, कंपनी ने पिछले वेरिएंट की तरह डायगोनल कैमरा सेटअप नहीं दिया है, इस बार आईफोन 16 सीरीज के मॉडल वर्टिकल कैमरा सेटअप के साथ आने बाला. यानी कि आईफोन 16 में इस बार वर्टिकल कैमरा सेटअप आ सकता है.

आपको बता दें कि, आईफोन 16 और 16 प्लस का स्क्रीन साइज आईफोन 15 और 15 प्लस के तरह ही रहने वाला है. डिस्प्ले की बात करें तो आईफोन 16 में 6.1 इंच का और आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच का होगा. ये फोन्स 60 हाई रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं. इसके पीछे दिए गए कैमरा सेटअप का डिज़ाइन भी नया ही है और कुछ-कुछ आईफोन एक जैसा है.

बताते चलें कि आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में पिछले वर्जन के मुकाबले इनका डिस्प्ले थोड़ा बड़ा हो सकता है. सोशल मीडिया पर लीक तस्वीरों के मुताबिक, आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच और आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले होगा.

यह भी पढ़ें: बिहार के इन 12 जिलों में इस दिन से होगी बारिश, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत



Source link