IRCTC Kashmir Tour Packages: मई-जून में कश्मीर भाग रहे हैं लोग….


IRCTC Kashmir Tour Packages: कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है और ये बात काफी हद तक सही भी है क्योंकि कश्मीर से बर्फ से ढकी पहाड़ियां भी हैं और फल-फूलों से भरी खूबसूरत वादियां भी. यहां की खूबसूरती किसी को भी अपना दीवाना बना सकते हैं. कश्मीर में लेक साइड से खूबसूरत नजारे भी इंजॉय किए जा सकते हैं. यही कारण है कि

लोग अपनी जिंदगी में काम से कम एक बार कश्मीर जरूर जाना चाहते हैं उन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए IRCTC ने एक शानदार एनचेंटिंग कश्मीर टूर पैकेज (Enchanting Kashmir Tour Packages) निकाला है. हम अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी को इस टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधा, खर्च और तारीख के बारे में बताएंगे.

IRCTC Kashmir Tour Packages: टूर पैकेज की बेसिक डिटेल्स

हम भारतीयों को घूमने-फिरने का बड़ा शौक है. लोगों के इसी शौक का ख्याल रखते हुए आईआरसीटीसी ने कश्मीर का टूर पैकेज (IRCTC Kashmir Tour Packages) निकाला है. अगर आप भी इस गर्मी की छुट्टी में किसी हिल स्टेशन जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो IRCTC का ये टूर पैकेज आपके लिए सस्ता और मजेदार साबित होगा. इस 5 दिन 6 रात के टूर पैकेज (Tour Packages) में आपको दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट मिलेगी. श्रीनगर में 3 दिन और पहलगाम में 1 दिन का रूम स्टे भी दिया जाएगा.

मिलेंगे ये सारी सुविधाएं

IRCTC की ओर से यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए साइट सीन के लिए एसी व्हीकल का इंतजाम किया जाएगा. इस टूर पैकेज (Tour Packages) में यात्रियों के लिए ब्रेकफास्ट और डिनर की भी व्यवस्था की गई है. इस ट्रेवलर्स की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए एक जनरल इंश्योरेंस (General Insurance) भी दिया जाएगा. इसमें आप सभी को जानकर खुशी होगी कि इस टूर पैकेज में डल लेक में शिकारा राइड और एक दिन हाउस बोट का स्टे भी शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद इन डिप्लोमा कोर्स में से एक में भी लिया एडमिशन, तो सेट हो जाएगी लाइफ

किस तारीख को मिलेगी फ्लाइट

आप अगर लंबे समय से किसी हिल स्टेशन (Hill Station) जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और किसी किफायती टूर पैकेज (Tour Packages) की तलाश में हैं तो IRCTC के एनचेंटिंग कश्मीर टूर (Enchanting Kashmir Tour) का हिस्सा बन सकते हैं. आपको बता दें IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, यात्री अपनी सहूलियत के हिसाब से 14 जून, 18 जून, 21 जून या फिर 24 जून के टूर पैकेज की बुकिंग (IRCTC Kashmir Tour Packages) कर सकते हैं.

कितना खर्च आएगा

हम आप सभी को बता दें कि, आईआरसीटीसी ने अपने कश्मीर टूर पैकेज (Kashmir Tour Packages) की टैरिफ लिस्ट भी जारी की है, जिसमें इस ट्रिप का पर पर्सन कॉस्ट 44,010/- रुपये पड़ रहा है. डबल ऑक्यूपेंसी (Double Occupancy) के लिए

38,620/- रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 37,060/- रुपये का पेमेंट करना होगा. अगर आप कश्मीर की ट्रिप पर अपने बच्चे भी साथ ले जाना चाहते हैं तो 2-4 साल के बच्चे के लिए 18,070/- रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए लगभग 27,420 रुपये अलग से लगेगा.

IRCTC Kashmir Tour Packages: कहां करें बुकिंग

आपको बता दें कि, IRCTC अपने अपने ऑफिशियल साइट पर सभी टूर पैकेज (Tour Packages) की जानकारी साझा करता है. यदि आप भी कश्मीर का टूर पैकेज बुक करना चाहते हैं तो आप https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDA22 से कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बीपीएससी 70वीं परीक्षाका शेड्यूल जारी

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link