IRCTC Tour Package : IRCTC


IRCTC Tour Package: तीर्थ धार्मिक और आध्यात्मिक महत्त्व वाले स्थानों को कहते हैं जहाँ जाने के लिए लोग लम्बी और अकसर कष्टदायक यात्राएँ करते हैं. इन यात्राओं को तीर्थयात्रा कहते हैं और भारत में कई तीर्थ स्थल है. उन्हीं में से एक है जगन्नाथ पुरी है. हम आप सभी को बता दे कि, श्री जगन्नाथ मन्दिर एक हिन्दू मन्दिर है, जो भगवान जगन्नाथ (श्रीकृष्ण) को समर्पित है. जगन्नाथ मन्दिर भारत के ओडिशा राज्य के तटवर्ती शहर पुरी में स्थित है. इस मन्दिर को हिन्दुओं के चार धाम में से एक गिना जाता है.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

इस मन्दिर का वार्षिक रथ यात्रा उत्सव प्रसिद्ध है. इसमें मन्दिर के तीनों मुख्य देवता, भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भ्राता बलभद्र और भगिनी सुभद्रा तीनों, तीन अलग-अलग भव्य और सुसज्जित रथों में विराजमान होकर नगर की यात्रा को निकलते हैं.अगर आप धार्मिक यात्रा करना चाहते हैं.

तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए है. आज हम आप सभी को IRCTC के एक बेहद ही शानदार Tour Package के बारे में बताएंगे. इस IRCTC Tour Package के अंतर्गत आपको भुवनेश्वर, चिल्का, कोणार्क और पुरी घूमने का मौका मिलेगा. हम आप सभी को बता दे कि, इन जगहों के ऐतिहासिक मंदिर विश्व विख्यात हैं. हर साल लाखों लोग इन मंदिरों के दर्शन करने के लिए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Best Degree for Job At Google

पुरी का जगन्नाथ मंदिर हो या कोणार्क का सूर्य मंदिर हमेशा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही हैं. हमारे पुराणों में जगन्नाथ मंदिर को धरती का वैकुंठ कहा गया है. यह भगवान विष्णु के चार धामों में से एक है. ऐसे में आप सभी को IRCTC Tour Package का फायदा उठाना चाहिए. आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से पूरे विस्तार से इस IRCTC Tour Package के बारे में बताएंगे.

टूर पैकेज का नाम

हम आप सभी को बता दे कि, IRCTC के इस Tour Package का नाम DIVINE PURI TOUR PACKAGE है.और 23 नवंबर, 2023 को इस टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि, IRCTC के इस Tour Package के तहत आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका दिया जाएगा. यह एक Flight Tour Package है. IRCTC के इस टूर का पैकेज कोड NDA15 है.

हम आप सभी को बता दे कि, IRCTC के इस Tour Package के तहत भुवनेश्वर, चिल्का, कोणार्क और पुरी की यात्रा करते समय आपको खाने पीने से रुकने की कोई चिंता नहीं करनी है. IRCTC द्वारा खाने-पीने और ठहरने का बंदोबस्त किया जाएगा.

कितना आएगा खर्च

अगर बात किराये की करें, तो आप अकेले यात्रा करते हैं. तो आपको 40,900 रुपये किराये के रूप में देने हैं. अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 32,500 रुपये वहीं तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 31,000 रुपये किराया आपको देना होगा.

यह भी पढ़ें: LIC Agent Kaise Bane

सारांश

हम आज के अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी को IRCTC Tour Package से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी है. ताकि आप सभी IRCTC के टूर पैकेज का पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सके. और जगन्नाथ पुरी का अपना तीर्थयात्रा पूरा कर सकें. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दिए गए जानकारी से आप संतुष्ट होंगे.



Source link