IREL Apprentice Recruitment 2024 : अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता, सैलरी और आवेदन की शर्तें | Naukri


IREL Apprentice Recruitment 2024 Notification Out  : आईआरईएल इंडिया लिमिटेड (IREL India Limited) ने ग्रेजुएट अपरेंटिस (Graduate Apprentice), तकनीशियन अपरेंटिस (Technician Apprentice), ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentice) भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईआरईएल द्वारा 30 पद के लिए यह आईआरईएल अप्रेंटिस भर्ती 2024 निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 26 अप्रैल 2024 से 16 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

IREL Apprentice Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization IREL(India) Limited 
Article Name IREL Apprentice Vacancy 2024
Category Latest Govt Jobs
Post Name Apprentice Posts
Total Vacancy 30 Vacancies
Required Age Limit? (As on 16/05/2024) 18-25 Years
Mode of Application Online
Apply Start Date 26/04/2024
Apply Last Date 16/05/2024
Application Fees Rs. 0/-
Selection Process Merit List Based on marks scored in specified educational qualification
Document Verification &
Medical Fitness Test
Official Website www.irel.co.in

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : Bapu Pariksha Parisar Vacancy 2024

IREL Apprentice Vacancy Details

Apprentice Name Vacancy
Graduate Apprentice 06
Technician Apprentice 09
Trade Apprentice 06
Trade Apprentice (ITI) 09
Total 30 Vacancies

IREL Apprentice Eligibility Criteria

Apprentice Name Educational Qualification
Graduate Apprentice B.E / B. Tech. in relevant Engineering discipline
Technician Apprentice Diploma in relevant Engineering discipline
Trade Apprentice (a) Executive (HR) – MBA (HRM)/ M.A (IR & PM) or equivalent
(b) Executive (F & A) CA/ ICWAI/ MFC/ MBA (F& A)/ PGD in Finance Management
(c) Lab Assistant (Chemical Plant) – B. Sc. (Chemistry) or Ex-ITI Lab. Assistant (Chemical Plant)
Trade Apprentice (ITI) ITI in relevant trade

IREL Apprentice Required Documents

  • सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र,
  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो,
  • हस्ताक्षर,
  • सक्रिय मोबाइल नंबर,
  • सक्रिय ईमेल आईडी,
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : Cochin Shipyard Vacancy 2024

How To Online Apply For IREL Apprentice Vacancy 2024?

  • आईआरईएल अपरेंटिस भर्ती 2024 में आवेदन (IREL Apprentice Online Apply) करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट को जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट (Recruitment) सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको आईआरईएल अपरेंटिस भर्ती 2024 (IREL Apprentice Recruitment 2024) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आईआरईएल अपरेंटिस भर्ती 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन (IREL Apprentice Recruitment 2024 Official Notification) को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन (IREL Apprentice Apply Online) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म (IREL Apprentice Application Form) में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents), फोटो एवं सिग्नेचर (Photo & Signature) अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क (Application Fees) का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट (Final Submit) कर देना है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट (Print Out) निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
  • अंत में इस आवेदन फॉर्म को ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर निर्धारित तिथि से पहले भेज देना है।



Source link