Golden Opportunity For ITI: अगर आप भी 10वीं पास है और टाटा कम्पनी मे फ्री ट्रैनिंग के साथ महिनें के ₹ 12,850 रुपयो की सैलरी पाना चाहते है तो आप सभी बेरोजगार युवाओं के लिए TaTa company द्वारा जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है और हम, आप सभी को युवाओं को अपने इस लेख मे पूरे विस्तार के साथ Golden Opportunity For ITI को लेकर तैयार रिपोर्ट के बारे मे जानकारी देंगे जिसके लिए आप सभी को इस लेख को पूरा पढ़ना होगा.
अपने इस लेख मे हम, आप सभी को पूरे विस्तार से Golden Opportunity For ITI के साथ टाटा कम्पनी के इस जॉब कैम्प की पूरी जानकारी देंगे इसके अलावा Job Camp मे हिस्सा लेने के लिए अनिवार्य योग्यताओं के बारे में भी बतायेगे जिसकी पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
Golden Opportunity For ITI : Overview
Article Name | Golden Opportunity For ITI |
Article Type | Career |
Who Can Apply? | Only Candidates of Dharbhanga, Bihar Can Apply |
Type of Camp | Job Camp |
आईटीआई के लिए सुनहरे अवसर की विस्तृत जानकारी? | कृपया लेख को पूरा पढ़ें। |
Golden Opportunity For ITI?
आप सभी विद्यार्थी जो कि, टाटा कम्पनी से फ्री ट्रैनिंग लेने के साथ ही पैसा भी कमाना करना चाहते है तो हमारा यह लेख केवल आपके लिए है जिसमे हम, आप सभी को पूरे विस्तार से Golden Opportunity For ITI को लेकर तैयार रिपोर्ट के बारे मे बतायेगे जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –
यह भी पढ़ें: Bhakshak Review in Hindi: जरूरी मुद्दे को छूती है भूमि पेडनेकर की भक्षक, पढ़ें मूवी रिव्यू
Golden Opportunity For ITI – एक नज़र
जानकारी के अनुसार, हम आप सभी को बताना चाहते है कि, बिहार के दरभंगा जिले मे जल्द ही टाटा कम्पनी द्वारा Job Camp का आयोजन होने वाला है जिसमे चयनित स्टूडेंट्स को फ्री ट्रैनिंग के साथ पैसा भी दिया जायेगा और इसका पूरा – पूरा लाभ हमारे सभी विद्यार्थी प्राप्त कर सके इसके लिए हम, आप सभी दरभंगा जिले के विद्यार्थियों को विस्तार से Golden Opportunity For ITI नामक रिपोर्ट की जानकारी देंगे.
कौन – कौन ले सकता है टाटा कम्पनी के इस जॉब कैम्प मे हिस्सा?
ताजा मिली जानकारी के मुताबिक, हम दरभंगा जिले के विद्यार्थियों को बताना चाहते है कि, फ्री ट्रैनिगं के साथ पैसा पाने के लिए आपको टाटा कम्पनी के द्वारा आयोजित जॉब कैम्प मे हिस्सा लेना होगा जिसकेे लिए आपको कुछ योग्यताओँ को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- सभी युवा 10वीं या 12वीं पास होने चाहिए,
- सभी युवा अनिवार्य तौर पर आईटीआई पास ( एनसीवीटी / एससीवीटी ) होने चाहिए तथा Appearing Candidates भी हिस्सा ले सकते है,
- आवेदको की आयु 18 साल से 23 साल होनी चाहिए आदि.
चयनित युवाओं को क्या – क्या सुविधायें दी जायेगी?
हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, इस कैम्प मे का चयनित विद्यार्थियों को कुछ सुविधायें प्रदान किया जायेगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- युवाओं को कम्पनी द्वारा कैंटीन की सुविधा दी जायेगी,
- सभी युवाओं को टाटा कम्पनी द्वारा यूनिफॉर्म / वर्दी की सुविधा दी जायेगी और
- अन्त, आप सभी विद्यार्थियों को मेडिकल व ग्रुप इंश्योरेंस आदि की सुविधा भी दी जायेगी आदि.
हर महिने मिलेगा पूरे ₹12,850 रुपयो का स्टीपेंड
- हम आप सभी को बताना चाहते है कि, टाटा कम्पनी द्वारा चयनित सभी विद्यार्थियों को प्रतिमाह ₹ 12,850 रुपयो का स्टीपेंड दिया जायेगा,
- वहीं दूसरी ओर उपस्थित पुरस्कार के तौर पर आपको ₹ 7,500 रुपयो का क्वार्टली पुरस्कार दिया जायेगा आदि.
कब, कहां और किस समय लगेगा ये जॉब कैम्प?
- इसके साथ ही हम, आप सभी विद्यार्थियों को बताना चाहते है कि, 13 फरवरी, 2024 के दिन ” दरभंगा परिसर ” मे, सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक यह जॉब कैम्प आयोजित किया जायेगा जिसमे हिस्सा लेकर आप इसका लाभ प्राप्त कर सकते है.
अन्त, इस तरह हमने आप सभी को विस्तार से पूरी रिपोर्ट की जानकारी दी है ताकि आप इस पूरी रिपोर्टव का लाभ प्राप्त कर सके और अपना सतत विकास कर सकें.
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले देश में लागू होगा CAA अमित शाह का बड़ा ऐलान