Jio का यह प्लान Airtel को कड़ी टक्कर, 400Mbps इंटरनेट, 550+ टीवी चैनल के साथ ये सुविधाएं : Technology


Excitel Jio Airtel Cheapest Broadband Plans: वर्तमान समय मे हर किसी के लिए हाई स्पीड इंटरनेट जरूरी हो गया है, चाहें वो ऑफिस का काम हो, बच्चों की पढ़ाई , या घर फिर में स्पेशल खाना बनना का हो हर चीज को करने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट का होना जरूरी हो गया है. ऐसे में यदि आप भी सस्ते में किफायती हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने का सोच रहे हैं तो

आज का हमारा यह लेख सिर्फ आपके लिए है. जिसमें हम आप सभी को ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में जानकारी देंगे, जो की एयरटेल और जियो के ब्रॉडबैंड प्लान के मुकाबले बेहद सस्ता है. चलिए जानते है लेख में विस्तार से..

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Excitel, Jio Fiber और Airtel Xstream में किसका प्लान अच्छा

  • Excitel 734 रुपये का प्लान

Excitel Rs 734 plan की अगर हम बात करें तो एसएसपी सभी को इसमें हाई-स्पीड इंटरनेट, अधिक से अधिक OTT प्लेटफ़ॉर्म्स, व लाइव टीवी चैनल्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. बता दें कि, Excitel ने हाल ही में 734 रुपये का एक नया प्लान लॉन्च किया है, जो कि बेहद किफायती प्लान में से एक है.

साथ ही साथ इस बेहतरीन प्लान में 400 Mbps की इंटरनेट स्पीड, 21 ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स (जैसे कि Disney+ Hotstar और Sony Liv), तथा 550+ लाइव टीवी चैनल्स (जैसे कि Colors, Star, Discovery) का लाभ मिलता है. हम आप सभी को बता दें कि, एक्स्सिटेल अभी केवल दिल्ली एनसीआर और हैदराबाद में अपनी सर्विस उपलब्ध कराया है.

यह भी पढ़ें: 4 एक्शन, 1 सस्पेंस थ्रिलर सहित OTT पर रिलीज होंगी ये 6 बड़ी फिल्में, बजट 250 करोड़ पार

Jio Fiber Rs 899 Plan Dtails

हम आप सभी को बता दें कि, जियो के इस प्लान में आप सभी को 100 Mbps इंटरनेट, 550+ लाइव टीवी चैनल्स (जिसमें StarPlus, StarGold, ZeeTV HD, ZeeCinema HD व अन्य समलित है), 13 OTT Apps (जिसमें Disney + Hotstar और Sony Liv व अन्य शामिल है). साथ ही साथ जियो के बेहतरीन प्लान में आप सभी को अनलिमिटेड कॉल्स का लाभ दिया जाता है. Jio का यह प्लान लगभग पूरे देश में उपलब्ध मिलेगा. जियो के इस प्लान की कीमत 899 रुपये है.

Airtel Rs 1099 Plan Details

हम आप सभी को बता दें कि, Airtel ब्लैक के इस प्लान में आप सभी को 200Mbps की इंटरनेट स्पीड, 12 OTT Apps (जिसमें Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar VIP, Airtel Xstream व अन्य शामिल है), साथ ही साथ 350 रुपये के लाइव टीवी चैनल का सब्सक्रिप्शन मिलता है. वहीं, एयरटेल के इस प्लान में आप सभी को एक लैंडलाइन कनेक्शन मिलेगा जिसके तहत आप अनलिमिटेड बातें कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: बिना चश्मे के नहीं देख सकते? तो दूध में ये 3 चीजें मिलाकर करें सेवन

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Excitel Jio Airtel Cheapest Broadband Plans के बारे मे बताई गई है. जिसमें सबसे सस्ते व बढ़िया हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन के बारे में बताया गया हैं. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Excitel Jio Airtel Cheapest Broadband Plans” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.



Source link