जानें इस पोस्ट में क्या क्या हैं
आज हम आप सभी के बीच Jio New Recharge Plans से जुड़ी एक सूचना लेकर उपस्थित हुए है, जो अभी के दौर में लगभग सभी लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है अब हम आपको बता दें कि,
19 रूपये में 1GB डाटा
Jio Company ने लगभग सभी प्लांस में मोबाइल सेवाओं की दर बढ़ा दी हैं। अब सबसे कम रिचार्ज प्लान जिसका कीमत पहले 15 रूपये था उसे बढ़ा करके अब 19रूपये कर दिया गया है।
यह सिर्फ 1GB डाटा ‘ऐड-ऑन-पैक’ है, इसकी कीमत में लगभग 27% की बढोतरी हुई है। अब हम आपको बता दें कि, देश की शीर्ष दूरसंचार Jio Company 03 जुलाई से मोबाइल सेवाओं की दरों में 12 से 27 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।
Jio Company करेगी वृद्धि
अब कंपनी ने वृस्पतिवार को बयान में यह कहा हैं कि, ग्राहकों के लिए असीमित फ्री 5G सेवाओं को सीमित कर दिया गया है। Jio कंपनी लगभग ढाई साल अंतराल के बाद मोबाइल सेवा दरों में पहली बढ़ोतरी करने वाली है।
Jio Company के 47 करोड़ से ज्यादा मोबाइल उपभोक्ता हैं तथा इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 41 प्रतिशत है। अब इस क्षेत्र के विशेषज्ञों की आशा के अनुसार,
यह बढ़ोतरी स्पेक्ट्रम नीलामी के तुरंत बाद की गई। अब उद्योग विशेषज्ञों का यह कहना है कि, भारतीय एयरटेल, वोडाफोन एवं आइडिया भी जल्द ही अपनी मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ा सकते हैं।
12 से 27% की वृद्धि
अब रिलायंस Jio इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बयान में कहा है कि, “नई प्लांस की शुरुआत उद्योग नवोन्मेषण को आगे बढ़ाने एवं 5G तथा AI प्रौद्योगिकी में निवेश के द्वारा पर्यावरण के अनुसार वृद्धि को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है।”
उसके बाद Jio Company ने लगभग सभी प्लान में मोबाइल सेवाओं की दर बढ़ा दी हैं। अब नई Jio Plan में सबसे कम रिचार्ज का दाम जो पहले 15 रूपये था उसे बढ़ाकर 19 रुपये कर दिया गया है।
यह 1GB डाटा ‘ऐड-ऑन-पैक’ है, इसकी कीमत ₹15 से बढ़ा कर 19 रुपया कर दिया है जिससे लगभग 27 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी ने यह जानकारी दिया कि, 75GB पोस्टपेड डेटा प्लान की कीमत अब ₹399 से बढ़कर 449 रुपये कर दी जाएगी।
799 में 84 दिन का Jio Plan
अब Jio ने 84 दिनों की वैधता वाले अनलिमिटेड लोकप्रिय प्लान को ₹666 से बढ़ा कर 799 रूपये कर दिया गया है इस Jio Plan में लगभग 20 प्रतिशत का बढोतरी कर दिया गया है।
1899 में 365 दिन का Jio Plan
चलिए अब जानते हैं Jio की वार्षिक रिचार्ज प्लान, वार्षिक रिचार्ज प्लान का दाम 20-21 प्रतिशत बढ़कर ₹1,559 से 1,899 रुपये एवं 2,999 रुपये से 3,599 रुपये हो जाएगा।
5G डाटा Free
अब मध्यम श्रेणी की मोबाइल सेवा प्लान में 19-21 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। अब जियो कंपनी के बयान के अनुसार, “2जीबी प्रत्येक दिन एवं उससे अधिक के सभी प्लान पर अनलिमिटेड 5G डेटा उपलब्ध होगा।
अब जियो प्लान 03 जुलाई, 2024 से लागू हो जाएगा तथा सभी Jio के कस्टमर नया Jio रिचार्ज Plan Jio एप पर लॉगिन करके देख सकते हैं
Jio Free 5G Service
“तत्काल, ₹239 से ज्यादा कीमत वाले प्लान का फ़ायदा उठाने वाले ग्राहक असीमित मुफ्त 5जी सेवा का उपयोग कर सकते हैं।
बचे हुए ग्राहकों को असीमित 5G सेवा का फ़ायदा उठाने के लिए 61 रूपये के बाउचर के साथ अपनी प्लान को करना होगा। इससे पहले Jio ने भारतीय Airtel, Vodafone एवं Idia के साथ दिसंबर 2021 में सेवा दर बढ़ाई थीं।