Reliance Jio : भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए प्लान बदलता रहता है. अब एक बार फिर Jio कंपनी की ओर से कुछ ऐसा ही किया गया है. Jio ने AirFiber की नई सर्विस शुरू की है. Jio की ओर से Fixed-Wireless Access (FWA) सर्विस शुरू की गई है और इसकी वैलिडिटी 3 महीने की है. इस सर्विस को किफायती बनाने के लिए इसे कम समय के लिए लाया गया है.
हम आपको बता दें कि, पहले Jio AirFiber की यह सर्विस भी 6 महीने और 12 महीने के लिए उपलब्ध थी. लेकिन कंपनी की ओर से सभी स्पीड कैटेगरी (Speed Category) में 3 प्लान लॉन्च किए गए हैं. इसमें 30 Mbps से 1 Gbps तक के प्लान मौजूद हैं. लेकिन अब यूजर्स के लिए खुशखबरी है कि इसे भी 3 महीने की प्लान वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया गया है. इसकी खास बात यह है कि, कंपनी की ओर से OTT बेनिफिट्स भी दी जाएगी.
आप Jio के इन प्लान का लाभ 599 रुपये प्रति महीने में ले सकते हैं. इसमें आपको 1000 जीबी डाटा के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. डिज्नी+हॉटस्टार, सोनीलिव, जी5, जियो सिनेमा, सनएनएक्सटी, होइचोई, डिस्कवरी+, एएलटी बालाजी, इरोज नाउ, लॉयन्सगेट प्ले, शेमारूमी, डॉक्यूबे, एपिकॉन और ईटीवी विन का ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती परीक्षा पर लगाई रोक, इस मामले में दिया आदेश
आपको बता दें इसके अलावा दो अन्य प्लान भी हैं. एक प्लान 899 रुपये प्रति महीने और दूसरा 1199 रुपये प्रति महीने का है. 899 रुपये वाले प्लान में आपको ओटीटी बेनिफिट्स (OTT Benefits) के साथ 30 एमबीपीएस स्पीड वाला डाटा (Mbps speed data) भी मिलता है.
इसके अलावा 1199 रुपये प्रति महीने वाले प्लान में आपको नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम लाइट ओटीटी बेनिफिट्स भी मिलेगा. महंगे प्लान्स के साथ आपको नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. इसके साथ मंथली प्लान में कई अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
अगर आप भी इसे खरीदने की सोच हैं तो आपको इंस्टॉलेशन फीस के तौर पर 1000 रुपये अलग से देने होंगे. यानी आपको 6 महीने, 3 महीने और एक महीने का प्लान मिलता है. इस प्लान को खरीदने के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके अलावा मोबाइल ऐप पर जाकर भी इसे इंस्टॉल करवा सकते हैं. जियो यूजर्स के लिए यह काफी अच्छा प्लान है.
यह भी पढ़ें: एलआईसी के साथ जुडकर करें ये काम, हर महीने होगी बंपर कमाई, जानें कैसे?
नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।