Jio Careers Job Apply Online : Jio Careers App से ऐसे पाएं मनचाही नौकरी, 10वीं, 12वीं पास के लिए मौका


Jio Careers Job Apply Online : रिलायंस जियो (Reliance Jio) द्वारा 10वीं/12वीं पास (10th / 12th Pass) के लिए JIo में काम करने के लिए अच्छी भर्ती (Reliance Jio Vacancy 2024) निकाली गई है। आपको बताते चलें की यह भर्ती जियो (Jio) द्वारा विभिन्न प्रकार के पदों के लिए निकाली गई है।

यह भर्ती घर से काम (Reliance Jio Work From Home Jobs) करने वाले लोगों के लिए निकाली गई है। इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं/ 12वीं है। अगर आप भी घर बैठे नौकरी करने की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है।

इन पदों पर भर्ती (Reliance Jio Bharti 2024) होने वाले इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन (Jio Careers Job Apply Online) कर सकते है. Reliance Jio द्वारा जुड़ कर पार्ट टाइम / फुल टाइम घर बैठे (Part Time/ Full Time Work From Home) कैसे काम करना होगा.

ये भी पढ़ें : BRABU Principal Vacancy 2024

इन पदों के लिए आवेदन (Reliance Jio New Vacancy Apply Online) कैसे करना है? कब से कब तक आप इसके लिए आवेदन (Jio Careers Job Apply Online Last Date) कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है.

Jio Careers Job Apply Online – Educational Qualification

जियो करियर जॉब के तहत अलग-अलग तरह के पदों पर भर्ती (Reliance Jio Recruitment 2024) की गई है। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता (Reliance Jio Eligibility Criteria) और अन्य जानकारी अलग-अलग रखी गई है।

इन पदों पर आवेदन (Reliance Jio Online Apply) करने से पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें। ताकि आवेदन (Jio Online Apply 2024) करते समय किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो।

Jio Careers Job Apply Online – Last Date

रिलायंस जियो (Reliance Jio) में इन पदों पर आवेदन (Jio Careers Job Apply Online) करने के लिए कोई समय सीमा (Jio Eligibility Criteria) निर्धारित नही की गई है।

ये भी पढ़ें : IAF Agniveervayu Rally

Jio Careers Job Apply Online Process

  • सबसे पहले इसकी गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से (Jio Careers App) कर लेना होगा। जिसका लिंक हमने नीचें उपलब्ध करा दिया है।
  • अब यहाँ आपके पास नया उपयोगकर्ता (New User) है? विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहां आपको अलग-अलग नौकरियों के लिए अलग-अलग विकल्प मिलेंगे, आप अपनी योग्यता के अनुसार (As Per Qualification) अपनी नौकरियों का चयन करेंगे।
  • इसके बाद आपको नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन (Apply Online) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Jio Registration Form) खुल जाएगा
  • अब आपको इस फॉर्म (Jio Careers Job Application Form) को ध्यान से भरना है,
  • इसके बाद आपको आपसे मांगे गए जरूरी दस्तावेजों (Jio Required Documents) को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • अंत में आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपको इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

Direct Link to Jio Careers Job Apply Online : Click Here

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link