LIC Policy Notice 2024: एलआईसी ने पॉलिसी होल्डर के लिए जारी किया अर्जेंट नोटिस


जाने इस पोस्ट में क्या-क्या है

LIC Policy Notice 2024: अगर आपने भी LIC कंपनी का पॉलिसी (LIC Policy Notice) लिए हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. आप को बता दे की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने पॉलिसी होल्डर (Policy Holder) के लिए एक नया नोटिस जारी किए हैं.

ऐसे में अगर आपके पास भी LIC कंपनी से जुड़े कोई पॉलिसी है तो आपके लिए कंपनी ने एक अलर्ट (LIC Policy Notice 2024) जारी किए हैं. हम आपको बता दें कि, कंपनी ने कहा हैं कि अगर कोई व्यक्ति या व्यापार उनकी करंट पॉलिसी को बचाने के लालच में अच्छी रकम देते हैं तो उस आप सभी लोगों को बचाना चाहिए.

पॉलिसी होल्डरों के लिए एक नया नोटिस

भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India), ने अपने पॉलिसी होल्डरों के लिए एक नया नोटिस (LIC Policy Notice 2024) जारी किया है. अगर आपके पास भी लीक से सम्बंधित कोई पॉलिसी है, तो आपके लिए कंपनी ने चेतावनी जारी की है. LIC कंपनी ने कहा है कि, अगर कोई व्यक्ति या व्यापार उनकी करंट पॉलिसी को बेचने के लालच में अच्छी रकम देता है, तो उससे बचें.

देशभर के कई शहरों से इस तरह की खबरें आ चुकी हैं, जहां लोगों को पॉलिसी बेचने के लिए अच्छे पैसे देने का प्रलोभन दिया जाता है. इसलिए लोग अपनी बीमा पॉलिसी को सरेंडर नहीं करके, गलत तरीके से उन्हें बेचने से बच रहे हैं. LIC कंपनी ने इस पर अपनी स्थिति साफ कर दिया है.

यह भी पढ़ें: बैकिंग कम्पनियों ने जारी किया, फास्टैग की सेवाओं पर शुल्क

LIC Policy Notice 2024: LIC ने क्या कहा

LIC ने सीधे कहा है कि, इस तरह के प्रलोभन से पॉलिसी होल्डर (Policy Holder) को दूर रहना चाहिए. पॉलिसी होल्डर अपनी पॉलिसी को बीमा अधिनियम 1938 के तहत से सोच-समझ कर लेना चाहिए. इससे उनके फैमिली का इंश्योरेंस कवर किसी भी रिस्क से बचा रहता है.

LIC ने यह भी कहा है कि उसने किसी तरह का कोई सेटअप नहीं बनाया है, और न कोई ऐसा कोई प्रोडक्ट लॉन्च (Product Launch) किया है, जहां लोग पॉलिसी को सरेंडर करने के बजाय उसे सेल आउट कर दें. एलआईसी के कर्मचारी और एजेंट भी इस तरह की किसी गतिविधि में शामिल नहीं हैं. ऐसा दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति से कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है.

Lic policy notice 2024
Lic policy notice 2024: एलआईसी ने पॉलिसी होल्डर के लिए जारी किया अर्जेंट नोटिस

LIC Policy Notice 2024

LIC ने अपने बयान में यह भी साफ किया है कि किसी भी पॉलिसी की सेल या ट्रांसफर बीमा बीमा अधिनियम 1938 के तहत होता है. इसलिए ग्राहकों को अगर इस तरह के प्रलोभन (LIC Policy Notice 2024 ) से पहले वह LIC के किसी कर्मचारी या एजेंट से कन्फर्मेशन करना चाहिए.

LIC पॉलिसी होल्डर्स को किया आगाह

हम आपको बता दें कि, LIC ने अपने पॉलिसी होल्डर्स को उनकी इंश्योरेंस पॉलिसी से जुड़े अनऑथराइज ट्रांजैक्शंस के प्रति आगाह किया है. यह एडवाइजरी उन रिपोर्ट्स के बाद जारी की गई है, जिनमें कहा गया था कि, कुछ कंपनियां पॉलिसी सरेंडर करने के विकल्प के रूप में एलआईसी पॉलिसीहोल्डर्स से पॉलिसी हासिल करना चाहती हैं.

यह भी पढ़ें: शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनायी तो होगी ये कार्यवाई

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link