LIC Special Revival Campaign : 30% छूट के साथ दोबारा चालू होगी एक्सपायर एलआईसी पॉलिसी


LIC Special Revival Campaign : भारतीय जीवन बीम निगम (Life Insurance Corporation) देश की सबसे बड़ी और पुरानी जीवन बीमा कंपनी है। इसके देशभर में करोड़ों LIC Policy Holders हैं। अगर ऐसे आप भी LIC Policy Holders है तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुसखबड़ी है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

Whatsapp Group Click Here
Telegram Join Now
Official Facebook Join & Follow
Follow on Google Click Now

क्योंकि Life Insurance Corporation LIC ने अपने सभी Policy Holders के लिए LIC Special Revival Campaign की शुरुआत की है। वैसे कई बार पॉलिसी लेने के पश्चात लोग इसका प्रीमियम देना मिस कर जाते है या भूल जाते हैं और ऐसी स्थिति में LIC Policy बंद हो जाती है।

और इसी को देखते हुये Life Insurance Corporation Company ने Special Revival Campaign की शुरुआत किया। जिसके तहत Policy Holders अपने बंद पड़ी Policy को रीएक्टिवेट करवा सकते है। और इसलिए आज के इस लेख में हम आप सभी को LIC Special Revival Campaign के बारे जानकारी प्रदान करेंगे ताकि

आप सभी LIC Holders इसका लाभ उठा सकें। पके साथ भी ऐसा हुआ है तो एलआईसी (LIC) आपको दोबारा पॉलिसी चालू करने का सुनहरा मौका दे रहा है. हम आप सभी ये यह बता दें कि, आप सभी LIC holders के लिए सुनहरा अवसर है जिसमें आप बंद पड़ी पॉलिसी को भी भारतीय जीवन बीमा निगम के LIC Special Revival Campaign के तहत शुरू कर सकते है।

आज का हमारे ये लेख आप सभी प्रिय पाठकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने एक स्पेशल कैंपेन शुरू किया है, जिसके तहत वह एक्सपायर हो चुकी पॉलिसी (Expire LIC Policy) को LIC Policy Reactivate करने का अवसर प्रदान कर रही है।

बता दें कि, LIC के इस अभियान से लोगों को रिस्क कवर को जारी रखने में सहायता मिलेगी। वहीं हम आप सभी को जानकारी दें कि, इस Special Revival Campaign की शुरुआत 1 सितंबर से ही हो चुकी है और यह 31 October तक चलेगी। इस Campaign के अंतर्गत ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए कंपनी ने ट्विटर पर एक पोस्ट भी साझा किया है।

बता दें कि, LIC की ऐसी पॉलिसी जो प्रीमियम भुगतान समय के दौरान Laps हो गई हैं और जिनकी Policy Term अभी पूरी नहीं हुई हैं, उनको एक बार फिर से चालू करवाया जा सकेगा है। LIC Revival Campaign 2023 के अंतर्गत प्रीमियम नहीं चुकाने की पहली दिनांक से पांच वर्ष पश्चात की एलिजिबल प्लान वाली पॉलिसीज को दोबारा शुरू करवाया जा सकता है।

जानकारी प्रदान करें कि, LIC के आधिकारिक X हैंडल पर साझा की गई एक पोस्‍ट के अनुसार, LIC की स्पेशल पॉलिसी को फिर से शुरू करने के लिए आप licindia.in पर संपर्क कर सकते है नही तो, आप LIC के नजदीकी Branch और LIC Agent से मिल सकते हैं। और फिर अपने बंद पड़ी Expire LIC Policy को Reactivate कर सकते है।

30% मिलेगी छूट

हम आप सभी को यह बता दें कि, LIC Special Revival Campaign के अंतर्गत पूरे 1 Lakh रुपए का Annual Premium Lolicies पर 30 फीसदी या अधिकतम 3 हजार रुपए की छूट दी जाएगी। तो वहीं 1 lakh 1 रुपए से लेकर 3 Lakh रुपए तक के Annual Premium Policies पर 30% या अधिकतम 3,500 रुपए की छूट दी जाएगी। 3 Lakh 1 रुपए और इससे ऊपर के अधिक प्रीमियम वाली पॉलिसीज पर 30% या अधिकतम ₹4000 रुपए की छूट मिलेगी.

दुनिया की टॉप 10 बीमा कंपनियों में शामिल

आपको बता दें कि दुनिया की Top 10 Insurance Companies में भारतीय जीवन बीम निगम Company ने स्थान स्थापित किये हुये है। बता दें कि, इस सूची में 5 Insurance Vompanies China की हैं, जिसमें दुनिया का सबसे ज्यादा Valuable Insurance Brand Ping है। वहीं अमेरिका की दो और फ्रांस, जर्मनी व भारत की एक कंपनी समलित हैं। वर्ष 2022 में LIC को दुनिया का तीसरा सबसे मजबूत Insurance Brand माना गया था।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

Whatsapp Group Click Here
Telegram Jon Now
Official Facebook Join & Follow
Follow on Google Click Now

The post LIC Special Revival Campaign : 30% छूट के साथ दोबारा चालू होगी एक्सपायर एलआईसी पॉलिसी appeared first on Near News – हिन्दी समाचार, Sarkari Yojana, Govt Job, BRABU, BSEB, Career.



Source link