Lok Sabha Election Results Live : 543 लोकसभा सीटों पर कौन मार रहा है बाजी, यहां देखिए हर सीट का नतीजा


10:17 AM Lok Sabha Chunav Result Live with Near News : अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी 15 हजार वोटों से पीछे 

अमेठी सीट (Amethi Lok Sabha Seat) पर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) 15 हजार वोटों से पीछे हो गई हैं। चंदौली से बीजेपी के महेंद्रनाथ पांडेय पीछे चल रहे हैं। मिर्जापुर सीट (Mirzapur Lok Sabha Seat) पर अनुप्रिया पटेल पीछे चल रही हैं। 


10:14 AM Lok Sabha Chunav Result Live with Near News : हेमा मालिनी 28 हजार वोट से आगे

उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट (Mathura Lok Sabha Seat) पर हेमा मालिनी 28 हजार वोटों से आगे हैं। पंजाब की बात करें तो बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिल रही है। यहां सात सीटों पर कांग्रेस (Congress) और दो सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) आगे है। 


10:11 AM Lok Sabha Chunav Result Live with Near News : 9 हजार वोटों से आगे पीएम मोदी

वाराणसी सीट पर पीएम मोदी 9 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं इंडिया गठबंधन का आंकड़ा 212 पर पहुंच गया है। एनडीए 303 सीटों पर बना हुआ है। यूपी में एनडीए (NDA) 43 सीटों पर और इंडिया गठबंधन 39 सीटों पर आगे है। अन्य 23 सीटों पर आगे हैं।


10:04 AM Lok Sabha Election Result Live with Near News : एनडीए 306, इंडिया गठबंधन 207 पर आगे

532 सीटों पर रुझान के मुताबिक एनडीए (NDA) 302 सीटों पर है और इंडिया गठबंधन (India Alliance) 207 सीटों पर आगे है। राजबब्बर 26741 वोटों से आगे चल रहे हैं। दिल्ली में मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) आगे चल रहे हैं। 


09:59 AM Lok Sabha Election Result Live with Near News : गाजीपुर सीट से अफजाल अंसारी पीछे

उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) की गाजीपुर सीट पर अफजाल अंसारी पीछे चल रहे हैं। अब तक 526 सीटों के रुझान आए हैं। इनमें से 294 पर एनडीए (NDA) आगे है और इंडिया गठबंधन 212 सीटों पर आगे है। अन्य दल 20 सीटों पर आगे है। आसनसोल सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) 2300 वोटों से पीछे चल रहे हैं। यहां से बीजेपी (BJP) के एसएस अहलुवालिया आगे हैं। 


09:57 AM Lok Sabha Election Result Live with Near News : वाराणसी से पीएम मोदी आगे

पीएम मोदी (PM Modi) वाराणसी सीट से आगे चल रहे हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार (Trivendra Singh Rawat) सीट पर आगे चल रहे हैं। उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी आगे है। हैदराबाद सीट पर बीजेपी की माधवी लता पीछे हैं। पटना साहिब (Patna Sahib) से रविशंकर प्रसाद आगे हो गए हैं।


09:51 AM Lok Sabha Election Result Live with Near News : कन्हैया कुमार मनोज तिवारी से पीछे

दिल्ली की अपनी सीट पर कन्हैया कुमार मनोज तिवारी (Manoj Tiea) से पीछे चल रहे हैं। यूपी की बात करें तो इंडिया गठबंधन और एनडीए (NDA) के बीच बराबर की फाइट है। मुजफ्फरनगर सीट (Muzaffarnagar Loksabha Seat) से संजीव बालियान आगे हैं।

बिहार की वाल्मीकिनगर सीट पर इंडिमा गठबंधन (India Alliance) के दीपक यादव 280 वोटों से आगे हैं। राजनाथ सिंह लखनऊ से आगे चल रहे हैं। तमिलनाडु में बीजेपी (BJP) का खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है।


09:45 AM Lok Sabha Election Result Live with Near News : सुल्तानपुर से मेनका गांधी पीछे

सुल्तानपुर से मेनका गांधी पीछे चल रहीं हैं. मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत (BJP candidate Kangana Ranaut) Congress कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) से पिछड़ चुकीं हैं.


09:36 AM Lok Sabha Election Result Live with Near News : रुझान में एनडीए 284 सीट पर आगे

अबतक के रुझान में एनडीए (NDA) 284 सीट पर आगे चल रही है. एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है. वहीं इंडिया गठबंधन (India Alliance) 200 सीट पर आगे चल रहा है. अन्य (Others) के खाते में 26 सीटें आती नजर आ रही है.



Source link