Top MBA Colleges in India : अगर आप भी Business Management के क्षेत्र में रूचि रखते हैं तो आपके लिए ये लेख काम की होने वाली है. आज हम आपको देश के Top 3 MBA Colleges in India के बारे में बताएंगे, जहां से अपने अगर कोर्स कर लिया तो समझिए आपको बढ़िया नौकरी निश्चित ही मिलेगी.
इन संस्थानों से पढ़ाई कर निकलने वाले विद्यार्थियों को करोड़ो रुपये का पैकेज ऑफर किया जाता है. आज आइए जानते हैं भारत के टॉप- 3 MBA कॉलेजों के बारे में…
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
एमबीए की पढ़ाई के लिए ये कॉलेज बेस्ट
आपको बता दें IIM बेंगलुरु, IIM अहमदाबाद और IIM कोलकाता को एमबीए की पढ़ाई के लिए Best Institute माना गया है. 25 अक्टूबर को दुनिया के टॉप बिजनेस इंस्टीट्यूट की QS MBA World Ranking 2024 जारी हुई थी. जिनमें इन तीनों कॉलेजों के नाम शामिल थे. जबकि एशिया के टॉप 250 संस्थान में 10 भारतीय MBA कॉलेज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : Courses For High Income: अमीर बनाता है यह कोर्स, जाने एजुकेशन क्वालिफिकेशन
01. IIM-B (Indian Institute of management , Bangalore)
जारी रैंकिंग के अनुसार IIM बेंगलुरु ने 48वां स्थान प्राप्त किया है. इस संस्थान को बेहतरीन परफॉरमेंस, रोजगार और रिटर्न ऑफ इन्वेस्टमेंट करने वाले संस्थानों में शामिल किया गया है. यहां पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई पर खर्च की वसूली High Salary Job की वजह से बेहद आसानी से हो जाती है. पिछले वर्ष के मुकाबले IIM बेंगलुरु ने दो पायदान की छलांग लगाई है. पिछले साल कॉलेज की रैंकिंग 50 थी.
02. IIM-A (Indian Institute of management , Ahmedabad)
आपको बता दें की, पिछले साल 44वें स्थान पर काबिज IIM अहमदाबाद की रैंकिंग में गिरावट देखी गई है. हालांकि साल 2024 में संस्थान 53वें स्थान पर है. यदि आपको Business Management की पढ़ाई करनी है तो आप IIM अहमदाबाद में नामांकन ले सकते हैं.
इस संस्थान में नामांकन लेने के लिए भी अन्य IIM संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए आयोजित होने वाले Common Admission Test- CAT में छात्र को सफल होने की जरूरत होती है.
03. IIM-C (Indian Institute of management , Calcutta)
बताते चलें की IIM कोलकाता ने Ranking में शानदार छलांग लगाई है. पिछले साल इसकी रैंकिंग 68 थी, जोकि अब 59 है. इस IIM कोलकाता में एक बार छात्र को एडमिशन मिल जाए तो उसका भविष्य बन जाता है. यहां से पास होने वाले छात्र-छात्राओं को अच्छा Job Placement मिलता है. साथ ही उन्हें हाई सैलरी (High Salary) भी प्राप्त होती है.