Muzaffarpur की लड़की को अजय देवगनिया स्टाइल में स्टंटबाजी पड़ा भारी


जाने इस पोस्ट में क्या-क्या है

Muzaffarpur Viral Vdeo: आजकल सोशल मीडिया के जमाने में लोग फेमस होने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। वह यह भी नहीं सोचते कि जो वह कर रहे हैं वह सही है या फिर गलत कुछ इस तरह का ही खबर सामने आया है बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से।

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, एक वीडियो वायरल हुआ है जो Bihar के मुजफ्फरपुर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक युवती बाइक से खतरनाक स्टंट करती नजर आ रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने कहा है कि इस युवती पर कार्रवाई की जाएगी.

Muzaffarpur Viral Vdeo: क्या है पूरा मामला

हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक रील आजकल काफी वायरल हो रही है. इस Viral Vdeo में एक युवती खतरनाक स्टंट करती नजर आ रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने युवती के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है।

मिली जानकारी के अनुसार Muzaffarpur Viral Vdeo में दिखाई दे रही युवती के Social Media Accounts पर बाइक से खतरनाक स्टंट करते कई रील्स हैं‌। किसी विडियो में वो बाइक पर पीछे बैठकर अपने फ्रेंड के साथ स्टंट करती नजर आ रही है।

सीनियर रेजिडेंट वैकेंसी, इस तरह होगा चयन, सैलरी 67,700

कई रील्स में तो वह खुद खतरनाक तरीके से बाइक चलाती दिख रही है‌। कुछ वीडियोज में चलती बाइक पर डांस करती और पोज देती हुई भी दिख रही है। इतना ही नहीं एक वीडियो में तो वह युवती हाथ छोड़कर भी स्पोर्ट्स बाइक चलाती दिख रही है‌‌।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

जानकारी के लिए बता दे कि, Muzaffarpur की लड़की का इन सारे वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सिटी एसपी अवधेश दीक्षित (Muzaffarpur City SP Awadhesh Dixit) ने जानकारी दिया कि वीडियो वायरल में दिखाई दे रही युवती और उसके दोस्त का अलग-अलग धाराओं के तहत चालान काटा जाएगा।

परिवहन एक्ट के तहत चालान कटेगा चालान

Muzaffarpur City SP Awadhesh Dixit ने बताया कि, 50 हजार तक परिवहन एक्ट के तहत चालान की राशि हो सकती है. गलत तरीके से बिना नंबर प्लेट की बाइक चलाना, बगैर हेलमेट के गाड़ी चलाना, खतरनाक ड्राइविंग, और नियम तोड़ने के इस कृत्य को प्रचारित करने के लिए Video viral करने के लिए चालान काटा जाएगा। इतना ही नहीं दोनों का लाइसेंस और गाड़ी के कागजात की भी जांच होगी।

जानकारी के अनुसार यह वही युवती है जिसका कुछ दिन पहले भोजपुरी गाने पर पिस्टल के साथ मुजफ्फरपुर के सिटी पार्क में रील वायरल हुआ था। तब युवती के साथ उसके दोस्तों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। जांच में यह पता चला कि रील्स में जो पिस्टल दिख रहा था वह असली नहीं खिलौना का था।

हालांकि पुलिस ने वीडियो वायरल हो जाने के बाद उनसे माफी वाला एक वीडियो बनवाया था। जिसमें युवती और उसके दोस्त यह कहते नजर आ रहे थे कि, आगे से वे इस तरह के कानून तोड़ने वाले रील्स नहीं बनाएंगे।

चौकीदार पद पर आई नई बहाली, 10वीं पास करें आवेदन

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link