Muzaffarpur Latest News : मुज़फ्फरपुर में मतगणना को लेकर बंद रहेंगे ये रास्ते


Muzaffarpur Latest News : मतगणना (Muzaffarpur Lok Sabha Vote Counting) को लेकर जीरोमाइल व अहियापुर इलाके के लिए मंगलवार को विशेष ट्रैफिक रूट प्लान (Special Traffic Route Plan) जारी किया गया है।

जीरोमाइल-बखरी के बीच नहीं होगा आम वाहनों का परिचालन

जीरोमाइल-बखरी (Zeromile-Bakhri) के बीच आम वाहनों का परिचालन नहीं होगा। जीरोमाइल से बाजार समिति (Zeromile to Bazar Samiti) की ओर प्रशासनिक और मान्यता प्राप्त वाहनों को ही प्रवेश (Entry) दिया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों ने आग्रह किया है कि रूट में परिचालन बंद रहने के कारण आमलोग वैकल्पिक मार्ग का चयन करें। वैकल्पिक मार्ग के तौर पर बखरी से पुराना जीरोमाइल जाने वाली सड़क,

ये भी पढ़ें : KK Pathak New Order

बखरी से बांध से पूर्व विधायक मुसाफिर सहनी के मोहल्ला होकर अखाड़ाघाट पुल के पास निकलने वाले मार्ग, जियालाल चौक वाले मार्ग, राघोपुर से मुरादपुर दुल्लाह चौक होकर आ जा सकते हैं।

अहियापुर बाजार के आसपास पुलिस बल की तैनात

प्रशासन ने अहियापुर बाजार (Ahiyapur Bazaar) के आसपास जगह-जगह पुलिस बल (Police Force) की तैनाती की है। साथ ही, गश्ती दल भी मार्च करेंगे।

मतगणना परिणाम (Bihar Lok Sabha Result Live) के साथ बाजार समिति के बाहर कैंप में राजनीतिक तापमान बढ़ेगा। कोई आपस में भिड़े नहीं, इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड में रहेगी।

जीत-हार पर न हों उतावला, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

मतगणना (Muzaffarpur Lok Sabha Vote Counting) में हार-जीत पर उतावला होकर कानून व्यवस्था (Law and order) हाथ में लेने वालों को चेतावनी देने के लिए सोमवार की शाम में शहर से गांव तक पुलिस टीम ने फ्लैग मार्च किया।

जीरोमाइल से अहियापुर इलाके (Zeromile to Ahiyapur Area) के बीच अर्धसैनिक बल (Paramilitary Force) फ्लैग मार्च में शामिल हुए।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link