Natural Beauty Tips: इन टिप्स की मदद से अपने नेचुरल ब्यूटी को रखें लंबे समय तक कायम : Life Style


Natural Beauty Tips: हर कोई लंबे समय तक खूबसूरत और जवां नजर आना चाहती हैं और इसके लिए लोग Chemical युक्त Products और तरह-तरह के Treatments का भी सहारा लेते हैं. पर इन सभी चीजों से कहीं ज्यादा असरदार है Natural रहना. Healthy Diet और Lifestyle का अहम भूमिका होता ही है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

पर साथ ही जितना कम Products चेहरे पर इस्तेमाल हो उतना ही अच्छा रहेगा. तो आज हम आप सभी को अपने इस लेख Natural Beauty Tips के माध्यम से बताएंगे की, आपको इसके लिए क्या करना चाहिए और किन चीज़ों को Avoid करना होगा.

मेकअप न करके

आप सभी को तो पता ही होगा कि, Makeup Products में कई प्रकार के Chemicals होते है जो हमारे चेहरे के लिए हानिकारक होते हैं जिससे चेहरे पर Pimples और Pigmentation की समस्या हो सकती है.

वहीं अधिक लिपस्टिक के इस्तेमाल से होंठों का Natural Color Down होने लगता है अगर आप इन समेत सभी समस्याओं से छुटकारा पाना चाहती हैं और अपनी Natural Beauty को बरकरार रखना चाहती हैं तो इसके लिए जितना हो सके Makeup से दूर रहें.

क्लेंजर यूज करना

हम आप सभी को बता दें कि, Natural Beauty को बनाए रखने के लिए अच्छे Clanger का इस्तेमाल करना जरूरी है खासतौर पर जब आपकी Skin Sensitive हो तो. Clanger इस्तेमाल करने से चेहरे की गंदगी आसानी से साफ हो जाती है. जिससे Skin Healthy और Natural रहती है।

लिप्स को Exfoliate करना

Natural Beauty पाने के लिए चेहरे के साथ लिप्स को भी Exfoliate करना काफी जरूरी होता है. अगर आपके पास Scrub नहीं है तो इसकी जगह आप बेसन का भी इस्तेमाल कर सकते है. बस इस बात का ध्यान रहे की,Exfoliate करने के बाद Lip Balm जरूर लगाएं. वरना ये Dry हो जाते हैं.

Skin को Moisturize करना

Natural Beauty के लिए Skin को Healthy, Hydrated और खूबसूरत बनाए रखने के लिए Skin को Moisturize करते रहना भी जरूरी होता है.

Sunblock का इस्तेमाल करना

आप सभी को तो पता ही होगा कि, तेज धूप हमारी Skin के लिए बहुत ही नुकसानदायक होती है. तेज धूप झुर्रियों, स्पॉट्स के साथ कैंसर की भी वजह बन सकती है. इससे बचने के लिए आपको धूप में निकलने से पहले Sunscreen का इस्तेमाल करना जरूर करें. धूप से बचाव के साथ ये आपकी Natural Beauty को भी बनाएं रखता हैं.

सोने से पहले चेहरे की सफाई

भले ही आपने मेकअप न किया हो लेकिन फिर भी सोने से पहले चेहरे को साफ करके सोना जरूरी है. इससे चेहरे पर जमी पूरे दिन की गंदगी साफ हो जाती है जिससे Skin खुलकर सांस ले पाती है. ऑक्सीजन से साथ Blood Circulation भी सही तरह से होता है जो Natural Beauty के लिए जरूरी होता है.

Natural Beauty Tips F&Q

लड़की को सुंदर क्या बनाता है?

विज्ञान के अनुसार, पुरुषों को महिलाएं तब अधिक आकर्षक लगती हैं जब वे स्मार्ट, बुद्धिमान, देखभाल करने वाली, आत्मविश्वासी, विनोदी, दयालु, स्वतंत्र और सहायक होती हैं। हालाँकि ये गुण आम तौर पर लागू हो सकते हैं, एक आदमी को जो सबसे आकर्षक लग सकता है वह दूसरे से भिन्न हो सकता है।

सुबह सुबह फेस पर क्या लगाना चाहिए?

जिस तरह हम मेकअप की शुरुआत फाउंडेशन से करते हैं वैसे ही सुबह पानी से चेहरे को साफ करने के बाद स्किन पर अपना फेवरेट हाइड्रोसल यानी टोनर लगाएं. आप चाहें तो गुलाब जल या असेंशियल ऑयल का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं. अब आप सीरम को अच्‍छी तरह से स्किन पर लगाएं.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link