Naturally Beauti Tips: बिना मेकअप के भी आप दिख सकते हैं खूबसूरत, जानें कैसे बढ़ाएं नेचुरल ब्‍यूटी : Life Style


Naturally Beauti Tips: सुंदर दिखना किसे पसंद नहीं होता है हर कोई सुंदर दिखना चाहता है और सुंदर दिखने का सबसे आसान तरीका Makeup होता है। पर हर किसी को Makeup करना पसंद नहीं होता है। कई लोगों को Makeup करने से Skin पर रैशेज आ जाते हैं कई महिलाओं को Natural दिखना ही पसंद हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

अगर आप भी Naturally Beauti चाहती हैं तो Lifestyle में कुछ बदलाव से आप Naturally Beauti पा सकती हैं। हम आप सभी को बता दें कि, Healthy Skin के लिए Skin Care Routine का पालन करना और खानपान पर ध्‍यान देना जरूरी होता है.

Healthy Skin Care Routine के लिए आपको बाजार के महंगे Product खरीदने की जरूरत है. और न ही Naturally Beauti के लिए Chemical युक्‍त चीजों का सेवन करने की. हम आप सभी को बताते हैं कि, आप घर की कुछ चीजों का सेवन करके Naturally Beauti पा सकती हैं।

चावल और शहद का स्क्रबर

Skin Care के लिए Scrubbing जरूरी है। Scrubbing से Dead Skin को आसानी से हटाया जा सकता है जिससे Skin यंग नज़र आता है। इसके लिए आप बाजार की Chemical युक्‍त Scrubbing के बजाए चावल और शहद का प्रयोग करें.

चावल में Amino Acids, Antioxidants, Vitamins, Minerals भरपूर मात्रा में होते हैं जो Healthy Skin के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। और शहद में Anti-Bacterial गुण होते हैं जो Skin को किसी भी तरह के Allergies से बचाते हैं

इसके अलावा ये Skin को Moisturize रखने में भी सहायक है। इसका Face Pack बनाने के लिए एक चम्मच चावल का आटा और 2 चम्मच शहद मिलाएं और Skin और गर्दन पर लगाएं। धीरे-धीरे हाथों से 2-3 मिनट मसाज करें और 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद पानी से चेहरे को धो लें

बेकिंग सोडा से पोर्स क्‍लीन

Baking Soda में Sodium Bicarbonate पाया जाता है. जो Skin के छिद्रों से Whiteheads और Blackheads को आसानी से बाहर निकालने का काम करता है। और ये Skin के PH स्तर को भी बनाए रखने में सहायता करता है।

प्रयोग करने के लिए केवल एक कटोरी में 2 चम्मच Baking Soda डालें और आधा चम्मच पानी मिलाएं। इसे Whiteheads और Blackheads एरिया में लगाएं और 15 मिनट लगाकर सूखने दें. फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

एलोवेरा और खीरा से डार्क सर्कल करें दूर

अधिकतर लोगों को आंखों के नीचे Dark Circle की परेशानी हो जाती इस Dark Circle को कम करने के लिए खीरे और एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए। एक कटोरी में दोनों का जूस निकालकर रखें और रूई से चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद धो दें।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link