NDA Alliance : लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद अभी भारत में माहौल गर्म है. किसी के अंतर्गत, दिल्ली में NDA दल की एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है. इस महत्वपूर्ण बैठक में बिहार के अलावा NDA के सभी 293 सांसद, राज्यसभा सांसद, और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM (Deputy Chief Minister) मौजूद हैं. मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी उपस्थित हैं. दोनों ही मुख्यमंत्री पीएम मोदी के साथ बैठे हैं.
नीतीश कुमार का NDA को समर्थन
हम आपको बता दें कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने अपनी जनता दल यूनाइटेड (JDU) की ओर से भाजपा संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना समर्थन देने की घोषणा की है. नीतीश कुमार ने कहा, “हमारी पार्टी JDU,
भाजपा संसदीय दल के नेता (BJP Parliamentary Party Leader) नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है. हमारे और हमारे देशवासियों के लिए यह बहुत खुशी की बात है कि, 10 साल से ये नरेंद्र मोदी भारत के पीएम हैं और एक बार फिर पीएम बनने जा रहे हैं. इन्होंने पूरे भारत की सेवा की है और हमें उम्मीद है कि, अगली बार सब पूरा कर देंगे.”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गारंटी देते हुए कहा, “हम लोग पूरी तरह से हमेशा नरेंद्र मोदी जी के साथ रहेंगे. हमें लगता है कि, अगली बार जब आएंगे तो कुछ सीटें जो ये (विपक्ष) जीत गए हैं, अगली बार सब हारेंगे.”
यह भी पढ़ें: रेलवे की सहायक लोको पायलट भर्ती के लिए 10वीं पास जल्द करें आवेदन, आज है आखिरी तारीख
चिराग पासवान की तारीफ
हम आपको बता दें कि, चिराग पासवान ने भी अपनी ओर से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को बधाई देते हुए कहा, “आपकी वजह से एनडीए की प्रचंड जीत हुई है. आप ही की इच्छा शक्ति के कारण यह जीत हुई है. यह कोई सामान्य बात नहीं है.”
चिराग पासवान ने आगे कहा, “आप ही की इच्छा शक्ति है कि, गांव और शहर की दूरी को मिटा सकते हैं. अमीरी और गरीबी की दूरी को कम कर सकते हैं. हम लोगों को भारत को विकसित बनाने की ओर आप ही आगे ले जा सकते हैं.”
जीतन राम मांझी का समर्थन
हम आपको बता दें कि, एनडीए संसदीय दल की बैठक (NDA Parliamentary Party meeting) में, जीतन राम मांझी जो हम (एस) के संस्थापक है उन्होंने नरेंद्र मोदी को समर्थन किया. मांझी ने कहा, “मैं विश्व के प्रसिद्ध नेता नरेंद्र मोदी जी का समर्थन करता हूं. हम उसी परिवार से हैं जिसके दशरथ मांझी ने 24 साल छैनी-हथोड़ा लेकर पर्वत को काटा. मैं और मेरी पार्टी लगातार मोदी जी के साथ रहेंगे.”
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा
हम आपको बता दें कि, लोजपा (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग का पूरा समर्थन किया. उन्होंने कहा, “हम काफी लंबे वक्त से मांग कर रहे हैं कि, अगर बिहार से पलायन रोकना है तो इसे विशेष राज्य का दर्जा देना जरूरी है.”
नीतीश कुमार का दिल्ली में डेरा
जबसे लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम (Lok Sabha Election Results) आया है तब से ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में डटे हैं. वे 5 जून को होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे. तब से वे लगातार पार्टी के अलग-अलग नेताओं से बैठक कर राय-मशवरा कर रहे हैं.
अन्य महत्वपूर्ण बयान
इस बैठक में बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन और शिवहर से नव निर्वाचित सांसद लवली आनंद भी मौजूद थीं. आनंद मोहन ने कहा, “रेल मंत्रालय की मांग पक्की है. यह मंत्रालय बिहार के हिस्से में आना चाहिए.” नव निर्वाचित सांसद लवली आनंद ने कहा, “पुनौरा धाम का विकास होना चाहिए. यहां भी अयोध्या की तरह ही मंदिर बनना चाहिए.”
यह भी पढ़ें: प्रोजेक्ट मैनेजर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे होगा सलेक्शन
नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।