NEET UG 2024 Paper Leak : 10 लाख रुपये में नीट यूजी परीक्षा में सेटिंग, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट? | Career


NEET UG 2024 Paper Leak : रविवार को प्रदेश में नीट परीक्षा (NEET UG 2024 Exam) आयोेजित की गयी। जिसमें हेराफेरी का मामला सामने आया है। इस दौरान मास्टर आदित्येंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मल्टीपरपज (Government Higher Secondary School Multipurpose) केन्द्र पर रविवार को नीट में चीट (NEET UG Paper Leaked) का मामला सामने आया है।

दूसरे की परीक्षा देने के लिए 10 लाख में सौदा

जिसमें पर्यवेक्षक ने एक परीक्षार्थी से शंका होने पर पूछताछ की तो वह डमी परीक्षार्थी (NEET UG Candidate) पाया गया। इस मामले में उसे पुलिस को सौंप दिया है। वही पता चला कि डमी और मुख्य परीक्षार्थी (Dummy and Main Candidates) के बीच 10 लाख का सौदा हुआ था।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

इस मामले में पुलिस ने एक कार भी बरामद की है। वही मुख्य परीक्षार्थी सहित उसके अन्य चार साथियों को थाना मथुरा गेट पुलिस (Mathura Gate Police) ने दबोच लिया। इस मामले का अनुसंधान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट (Investigation Additional Superintendent of Police Special Investigation Unit) अकलेश शर्मा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : NVS Helper Vacancy 2024

एएसपी शर्मा ने बताया

मामले में एएसपी शर्मा (ASP Sharma) ने बताया कि ‘नीट परीक्षा केन्द्र (NEET Exam Center) मल्टीपरपज स्कूल में तैनात पर्यवेक्षक ने शंका होने पर परीक्षार्थी डॉ. अभिषेक पुत्र सुरेश निवासी करौली से पूछताछ की। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह डमी परीक्षार्थी (NEET Dummy Candidates) है’।

उसने बताया कि ‘वह मुख्य परीक्षार्थी राहुल गुर्जर पुत्र अमर सिंह जीरौता सदर थाना दौसा के स्थान पर यहां परीक्षा देने आया था’।इस मामले में मुख्य परीक्षार्थी राहुल गुर्जर सहित उसके अन्य साथी दयाराम पुत्र रामगोपाल मीणा निवासी अलवर, अमित जाट पुत्र रामनिवास निवासी आमेर जयपुर, रविकांत पुत्र रामखिलाड़ी मीणा निवासी नागल राजावत दौसा शामिल हैं।

जिसे लेकर अनुसंधान अधिकारी (Research Officer) अकलेश शर्मा ने बताया कि ‘पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि परीक्षा देने के लिए डमी परीक्षार्थी ने कितने रुपए लिए हैं और मास्टर माइंड (Master Mind) कौन है।

ये भी पढ़ें : Bank Of Baroda Supervisor Vacancy 2024

अजमेर से कर रहा एमबीबीएस

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि पकड़े गए युवक अभिषेक, अमित एवं रवि एमबीबीएस (MBBS) कर रहे हैं। रवि अजमेर के जीएनएम कॉलेज अजमेर (GNM College, Ajmer) से एमबीबीएस (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery- MBBS) कर रहा है’।



Source link