NEET UG 2024 Result Update : नीट यूजी रिजल्ट में लगे आरोप पर NTA ने दिया ये जवाब


NEET UG 2024 Result Update : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency- NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2024 (National Eligibility cum Entrance Test- NEET 2024) का रिजल्ट जारी किया। इस साल कुल 67 उम्मीदवारों ने 99.997129 के पर्सेंटाइल स्कोर के साथ नीट अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 हासिल की है।

बता दें, सोशल मीडिया (Social Media) पर नीट 2024 का रिजल्ट (NEET UG Result 2024) जारी होने के बाद हंगामा मचा है। कई छात्रों ने सवाल उठाया कि कोई 718 अंक कैसे प्राप्त कर सकता है। 720 के बाद आप केवल 716 अंक ही हसिल कर सकते हैं।

सेंटर मैनेज का दावा

छात्रों ने नीट यूजी रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। दावा है कि पूरा सेंटर मैनेज किया गया था। NEET 2024 टॉपर्स लिस्ट (NEET UG 2024 Toppers List) सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें छात्रों के रोल नंबर (NEET UG 2024 Roop Number) एक जैसे हैं।

ये भी पढ़ें : Free 84 Days Recharge 

NTA ने दी सफाई

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency- NTA) ने कहा कि कुछ स्टूडेंट्स ने एग्जाम में टाइम लॉस (Loss Time) की दिक्कत उठाई थी, जिसको देखते हुए उन्हें ग्रेस मार्क्स (Grace Marks) दिए गए हैं। इसलिए अंक 718 व 719 भी हो सकते हैं।

दोबारा होगी परीक्षा?

अब देखने वाली बात यह है कि आगे इस परीक्षा में क्या होता है। फिलहाल, एनटीए की ओर से इसके दोबारा परीक्षा आयोजन करने को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन छात्र लगातार परीक्षा को दोबारा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link