NPCIL Assistant Vacancy 2024 : NPCIL ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी, आवेदन फॉर्म शुरू 


जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

NPCIL Assistant Recruitment 2024 : न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Nuclear Power Corporation of India Limited – NPCIL) ने सहायक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एनपीसीआईएल के द्वारा सहायक (Assistant) के 58 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 05 जून से 25 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन (NPCIL Assistant Online Apply) कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

NPCIL Assistant Vacancy 2024 – Overview

Recruitment Organization Nuclear Power Corporation of India Limited (NPCIL)
Article Name NPCIL Assistant Vacancy 2024
Category Latest Jobs
Post Name Assistant Posts
Total Vacancy 58 Vacancies
Maximum Age Limit? (As on 25.06.2024) 21-28 Years
Mode of Application Online
Apply Start Date 05/06/2024
Apply Last Date 25/06/2024
Application Fees Rs. 0/-
Selection Process Written Test, Skill Test and Interview
Salary Level -04, Rs.25,500/-
Official Website www.npcil.nic.in

यह भी पढ़ें : BPSC TRE 3 New Exam Date Out

NPCIL Assistant Vacancy Details

Post Name Vacancy
Assistant Gr.-1 (HR) 29
Assistant Gr.-1 (F&A) 17
Assistant Gr.-1 (C&MM) 12
Total Vacancies 58 Vacancies

NPCIL Assistant Eligibility Criteria

Post Name Required Qualification
Assistant एनपीसीआईएल सहायक भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

NPCIL Assistant Required Documents

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट (10th Class Marksheet),
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट (12th Class Marksheet),
  • स्नातक की मार्कशीट (Graduation Marksheet),
  • अन्य शैक्षणिक प्रमाणपत्र (Other Certificate),
  • आवेदक का आधार कार्ड (Applicants Aadhaar Card),
  • पैन कार्ड (PAN Card),
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate),
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo),
  • हस्ताक्षर (Signature),
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (Active Mobile Number),
  • सक्रिय ईमेल आईडी (Active Email ID),
  • भर्ती अधिसूचना/विज्ञापन में मांगे गये सभी सर्टिफिकेट

यह भी पढ़ें : Army Public School Danapur Vacancy 2024 Apply Now

NPCIL Assistant Online Apply Process?

  • सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।
Screenshot 2024 06 07 08 22 46 3 jpg
Npcil assistant vacancy 2024 : npcil ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी, आवेदन फॉर्म शुरू 
  • इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट (Recruitment) सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको एनपीसीआईएल सहायक भर्ती 2024 (NPCIL Assistant Recruitment 2024) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एनपीसीआईएल सहायक भर्ती 2024 आधिकारिक अधिसूचना (NPCIL Assistant Recruitment 2024 Official Notification) को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
Screenshot 2024 06 07 08 23 22 1
Npcil assistant vacancy 2024 : npcil ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी, आवेदन फॉर्म शुरू 
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
Screenshot 2024 06 07 08 21 52 9
Npcil assistant vacancy 2024 : npcil ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी, आवेदन फॉर्म शुरू 
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link